*शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि*
*छत्तीसगढ़ के वीर सपूत तिजऊराम भुवाय को श्रद्धांजलि देने उनके गृह ग्राम बरपारा हाटकोंदल पहुंचे विधायक श्रीमती
मनोज मंडावी*
शहीद तिजऊराम भुवाय को श्रद्धांजलि देने पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी।
दुर्गकोंदल ।19 फरवरी 2024 बीजापुर जिले के कुटरू थानांतर्गत छत्तीसगढ़ सशस्ल बल के चौथी बटालियन कंपनी कमांडर तिजऊराम भूआर्य पर 18 फरवरी की सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास माओवादी की स्माल टीम ने हमला बोल दिया, जिसमें कंपनी कमांडर शहीद हो गए। कंपनी कमांडर कांकेर जिले के कच्चे चौकी अंतर्गत निवासी है और उनका शव बीजापुर से दोपहर बाद रवाना किया गया। उनका पार्थिव शरीर रविवार की देर रात कांकेर पहुँचा और सुबह उनके पैतृक गांव बरपारा हाटकोंदल लाया गयगा। उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शहीद कंपनी कंमाडर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पैतृक गाँव में हुआ।
जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी पूरे परिवार को 18 फरवरी को दोपहर तक मिल गई थी। घटना के बाद मीडिया में लगातार खबरें आने के बाद परिजनों को जानकारी मिल गई और परिजनों का 18 फरवरी से ही रो रोकर बुरा हाल हो गया था। शहीद जवान का पार्थिव शरीर गृहग्राम हटकोंदल 19 फरवरी सोमवार की सुबह को बरपारा हाटकोंदल लाया गया, जहा पूरा गांव शोक में डूबा रहा। शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, यहां मौजूद पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड आफ आनर दिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला, अंतागढ़ एडएीम बीएस उइके, एसडीओपी प्रशांत पैकरा समेत अन्य पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सुरक्षा और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ के बीच शहीद का पार्थिव शरीर को पूरे गांव में भ्रमण कराया गया। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और शहीद तिजऊराम भुआर्य अमर रहे के नारे लगाए, जिसके बाद शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया गया। हाटकोंदल गांव में हजारों लोगों की उपस्थिति में उनके 15 साल के बेटे हर्ष भुआर्य ने मुखाग्नि दी।
15 दिन पहले आएं थे गाँव
तिजऊराम भुआर्य 15 दिन पहले बहन से मिलने गांव पहुंचे थे। शहीद जवान का 2006 में यशोदा भुआर्य के साथ शादी हुई थी, इनके दो बच्चे बेटा का नाम हर्ष भुआर्य 15 वर्ष, जो 10 वीं क्लास में है और एक बेटी 12 वर्ष की हैं जो 6 वीं क्लास में हैं। शहीद जवान के तीन भाई तथा एक बहन है। सबसे बड़े भाई आनंद्राम भुआर्य की 2013 बीमारी से मौत हो गई वहीं दूसरे नंबर के भाई गंगा राम भुआर्य वीआईपी सुरक्षा दंतेवाड़ा में है।
विधायक व भाजपा नेता भी पहुँचे
शहीद जवान तिजऊराम भुआर्य के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धांजलि सभा में भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर, शोपसिह आंचला, पंकज वाधवानी, भाजपा मंडल दुर्गुकोंदल के अध्यक्ष पीलम नरेटी, सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल जोहन गवाड़े रामचंद्र कल्लो , त्रिभुवन सिंह टेकाम विकास राजू नायक आनंद तेता, युवराज सिंह पटेल, मुकेशवरी नरेटी,राजू सिघोडिया, प्रवीन कुमार ठाकुर नरोत्तम सिंह चौहान, संकेत नशीने, शिव सेना से चंद्रमौली मिश्र, आकाश यदु, पप्पू सोनी सहित बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। श्रद्वांजलि में पहुँचे जनप्रतिनिधियों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
0 Comments