*गोहरापदर में क्षेत्र का चौथा रक्तदान शिविर*
*तैयारी में जुटा ग्राम विकास समिति अब तक तीन शिविर में 360 युनिट रक्त दान
*गरियाबंद* --जिले के देवभोग,उरमाल,गोहरापदर अमलीपदर क्षेत्र में चौथा रक्तदान शिविर को लेकर गोहरापदर ग्राम विकास समिति जोर शोर से तैयारी में जुट गयी है।आने वाले 6 मार्च को गोहरापदर के शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में आयोजित इस विशाल रक्तदान शिविर में अधिक संख्या में रक्त दान करें इस बात को लेकर एक टीम घर घर सम्पर्क कर लोगों को जागरूक कर रही है वहीं पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी, जैकी गोयल,सुरेश राजपुरोहित, मोहम्मद फिरोज, गुरूनायायण तिवारी मेघाराम बघेल,डिलेश्वर शर्मा,भगवानो पांडेय,राजेश दौरा, गजेन्द्र तिवारी, पुनित सिंहा, केनुराम यादव, अल्तमस खान, इमरान मेमन,तारू भाई,बबलू मित्तल जागेश्वर पांडेय,मनोज पाण्डेय, धर्मेन्द्र बघेल,अमन तिवारी,ललीत सिन्हा,गोलू साहू सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों की एक समिति इस आयोजन का नेतृत्व कर रही है।
**तीन शिविर में 360 युनिट देकर पुण्य के भागीदार बनें क्षेत्रवासी*
अभी तक क्षेत्र के देवभोग में दो रक्त दान शिविर और उरमाल में एक शिविर आयोजित कर क्षेत्र वासियों ने पुनित कार्य कि हिस्सा बना है। क्षेत्र में पहला शिविर 17 सितम्बर 2022को देवभोग में आयोजित हुयी जिसमें 154 युनिट रक्त दान की गयी फिर 1अक्टुबर 2023को दूसरा शिविर उरमाल में सम्पन्न हुई जिसमें 115युनिट रक्त दान किया गया वहीं 10अक्टुबर 2023 को देवभोग में तीसरा शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 101युनिट रक्त दान कर क्षेत्र वासियों ने दुनिया के सर्वोच्च पुनित कार्य के हिस्सा बने हैं इस प्रकार अब तक गरियाबंद और रायपुर के ब्लड बैंक को 360 युनिट ब्लड देकर जरूरत मंदों की मदद में अपनी सहभागिता निभाया है।
*गोहरापदर शिविर में 200 से अधिक युनिट के लक्ष्य में जुटे समिती सदस्य और सहयोगी*
गोहरापदर में 06 मार्च को आयोजित होने वाले चौथे रक्त दान शिविर को लेकर तैयारी में जुटे समिती के सदस्य और शिविर के सहयोगी इस बार के शिविर में रक्त दान के लिये 200युनिट का लक्ष्य लेकर सतत संभावित रक्तदाताओं से मिल रहे हैं।अब तक 30 से अधिक रक्त दाताओं ने अब तक पंजीयन करा लिया है और समिति को पूर्ण विश्वास है शिविर में लक्ष्य की पूर्ती हो जायेगा।
*शिविर के लिये बना वाटसाप ग्रुप और हो रहा आन लाईन पंजीयन*
शिविर को लेकर विशेष प्रयास में जुटे जैकी गोयल और मोहम्मद फिरोज ने बताया शिविर को ऐतिहासिक बनाने वाटसाप ग्रुप बनाया गया है जिसमें ग्यारह सौ से अधिक लोगों को जोड़ा गया है और समिति ने रक्तदाताओं के सुविधा के लिये आनलाइन पंजीयन भी करा रही है ।
0 Comments