Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: विखं पाली में पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ 0 से 5 वर्ष के 30 हजार बच्चों को पिलायी गयी पोलियो की खुराक

*विखं पाली में पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ 0 से 5 वर्ष के 30 हजार बच्चों को पिलायी गयी पोलियो की खुराक


कोरबा पाली  शशि मोहन कोशला 



पाली/ विखं पाली में 03-05 मार्च 2024 राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ,सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा, नपं अध्यक्ष उमेश चंद्र ने आज 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर शुभारम्भ किया. 

इस अभियान के तहत पाली ब्लाक में 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 30 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.सी . एल रात्रे ने बताया कि बच्चों में पोलियो वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा बनाए रखने तथा भारत में पोलियो मुक्त स्थिति को बनाए रखने के लिए 03 मार्च 2024 को सघन पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जा रहा है। बीएमओ ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन 03 मार्च को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को निर्धारित पोलियो बूथ पर दवा पिलायी जाएगी। साथ ही दूसरे व तीसरे दिन 4 एवं 5 मार्च 2024 को टीम के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाया जाएगा। उन्होंने    जनप्रतिनिधियों तथा पालकों से अपने एवं अपने क्षेत्र के  0 से 5 वर्ष के शतप्रतिशत बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाने की अपील की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में आज अभियान के शुरुआत के अवसर पर आयोजित कार्य क्रम में विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह मरकाम,पार्षद दीपक जायसवाल,श्रीमती रामकली मरावी, कमल दास, अनिल मरावी, बीएमओ डॉ सी एल रात्रे, बीपीएम पीके तिवारी, BETO जी सी कश्यप ,पुष्पा सिदार  चंद्र कुमारी, सहित स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहा.

Post a Comment

0 Comments