Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: एम मानु पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां*

*एम मानु पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां*


*छत्तीसगढ़ी पंजाबी राजस्थानी,ओड़िशी कल्चर और धार्मिक और प्रेणाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम 



*गरियाबंद*--देवभोग के एम मानु पब्लिक निजी स्कूल ने बीते  2 मार्च को वार्षिक उत्सव मनाया।इस अवसर पर स्कुल के छोटे बच्चों ने 30 से ज्यादा मनमोहक प्रस्तुतियां दी । देवभोग के  ओम प्रकाश होलसेल बाजार के पिछे आयोजित इस शालेय वार्षिक उत्सव विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी देवनाथ बघेल के मुख्य आतिथ्य में  तथा शिवज्ञा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष लता माहेश्वरी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ तो वहीं इस उत्सव में नोडल प्राचार्य आर आर सिंह,एस एम सी अध्यक्ष नीता कश्यप, उपाध्यक्ष ममराज अग्रवाल और स्कुल के संचालक हेमंत मिश्रा भी बतौर  विशिष्ट अतिथिे उपस्थित थे वही पूरे कार्यक्रम का संचालन तेजराज ठाकुर ने किया।


*ग्यारह थीम पर बच्चों की तीस से अधिक प्रस्तुति*


एम मानु पब्लिक स्कूल के नर्सरी से आठवीं तक के छोटे छोटे बच्चों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम जहां संगीतमय हनुमान चालीसा के गायन के साथ प्रारंभ हुआ तो वहीं राजकीय गीत, धार्मिक, पंजाबी,राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी,ओड़िशी एकल व सामुहिक नृत्य को मिलाकर 30 से अधिक प्रस्तुतियां पेश किया जिसका क्षेत्रभर में जमकर तारीफ हो रहा है।एम मानु स्कुल के वार्षिक उत्सव के संध्या कालीन हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण,डंबल पीटी, माता-पिता के महत्व आधारित प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया वहीं कार्यक्रम में उपस्थित पालक और दर्शक ने इसे खुब पसंद किया।


*निजी स्कुलों में एम मानु पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक आयोजनों में किसी से पिछे नहीं*


बीते 2012 से संचालित एम मानु पब्लिक स्कूल अपने श्रेष्ठ अध्यापन कार्य के साथ साथ आये दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराती है स्कुल के संचालक हेमंत मिश्रा और प्राचार्या माण्डवी मिश्रा के सफल प्रयास के चलते स्कुल की एक अलग छबि बनी हुयी है।और समय समय आयोजनों को लेकर जहां स्कुली बच्चों में उत्साह देखा गया है वहीं पालक,पालक समिति,शाला विकास समिति और अधिकारी भी तारीफ करते दिखे हैं।


*वार्षिक उत्सव को लेकर शिक्षकों ने की थी जमकर मेहनत*


02 मार्च को आयोजित स्कुल के वार्षिक उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर स्कुल के संचालक हेमंत मिश्रा और प्राचार्या माण्डवी मिश्रा के देखरेख पर  चंचल भुत्तरा,सुखविता बाघ, संतृप्ति पात्र,मोनिलिसा पात्र,गहना यादव, नमिता, लीना अग्रवाल ने जमकर मेहनत की थी वहीं म्युजिक टीचर कृष्णा सोनी का विशेष योगदान रहा है।वही एम मानु के रोचक प्रस्तुति से प्रभावित होकर मुख्य अतिथि देवनाथ बघेल ने प्रत्येक प्रतिभागी छात्रों को पेन व कापी भेंटकर  पुरूस्कृत किया।

Post a Comment

0 Comments