Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: कार्यवाही नहीं होने से रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, खेरूद घाट से रेतो की चोरी का सिलसिला जारी

बालोद 

लोकेशन- खेरुद

ता24/04/24

कार्यवाही नहीं होने से रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, खेरूद घाट से रेतो की चोरी का सिलसिला जारी 


रेत माफियाओं के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे है,आपको ज्ञात होगा की जिले में चर्चित चंदनबीरी घाट में करीबन 1साल पहले रात के समय तहसीलादार वा  गुंडरदेही थाना की टीम द्वारा रेत चोरों को पकड़ने चंदनबीरी घाट पहुंचा था। जहां एक आरक्षक के ऊपर धार धार हथियार से जान लेवा हमला हुआ था जिसमें आरक्षक गंभीर रुप से घायल हो गया था। रेत माफियाओं को ना जाने  कौन संरक्षण दे रहा है जिससे इनके हौसले बुलंद होते जा रहे है।


 विधायक कुंवर सिंह निषाद को रेत चोरी होने की जानकारी दिया गया। विधायक निषाद ने तत्काल बालोद कलेक्टर को फोन के माध्यम से इस बात की जानकारी दिया, कलेक्टर ने तत्काल गुंडरदेही एसडीएम को कार्यवाही हेतु अवगत कराया। लेकिन चुनाव की तैयारी व्यस्त होने के कारण कार्यवाही नहीं हो पाया।


   गुंडरदेही एसडीएम सुरेश साहू से बात किए तो उन्होंने बताया की कलेक्टर सर का फोन आया था अवैध  रेत उत्खनन को लेकर लिकने हमारे सभी अधिकारी कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में है।


गुंडरदेही थाना प्रभारी वीना यादव ने इस मामले में क्या कहा — चुनाव के कारण थाने में  स्टाप नहीं है सभी चुनाव में इधर उधर व्यस्त है।


आखिर अधिकारी कर्मचारी अवैध रेत मुरूम उत्खनन को क्यों रोक पाने में क्यों असमर्थ है। सुत्र बताते है की ये सारा लेखा जोखा इन्ही के संरक्षण में होता है। रोजाना जो है खेरूद घाट से 5,6 ट्रैक्टर एक दिन में कईयों ट्रीप मार लेते है, जिसके कारण शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है। खेरूद घाट की बात करें तो वह मात्र 8 किलोमीटर दूर है गुंडरदेही थाना से अब देखना यह है की इसमें कोई बड़ी कार्रवाई होती है नहीं या हमेशा की तरह केवल खानापूर्ति कर मामले को दबा दिया जाएगा।


रिपोर्टर

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे