बालोद
लोकेशन- खेरुद
ता24/04/24
कार्यवाही नहीं होने से रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, खेरूद घाट से रेतो की चोरी का सिलसिला जारी
रेत माफियाओं के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे है,आपको ज्ञात होगा की जिले में चर्चित चंदनबीरी घाट में करीबन 1साल पहले रात के समय तहसीलादार वा गुंडरदेही थाना की टीम द्वारा रेत चोरों को पकड़ने चंदनबीरी घाट पहुंचा था। जहां एक आरक्षक के ऊपर धार धार हथियार से जान लेवा हमला हुआ था जिसमें आरक्षक गंभीर रुप से घायल हो गया था। रेत माफियाओं को ना जाने कौन संरक्षण दे रहा है जिससे इनके हौसले बुलंद होते जा रहे है।
विधायक कुंवर सिंह निषाद को रेत चोरी होने की जानकारी दिया गया। विधायक निषाद ने तत्काल बालोद कलेक्टर को फोन के माध्यम से इस बात की जानकारी दिया, कलेक्टर ने तत्काल गुंडरदेही एसडीएम को कार्यवाही हेतु अवगत कराया। लेकिन चुनाव की तैयारी व्यस्त होने के कारण कार्यवाही नहीं हो पाया।
गुंडरदेही एसडीएम सुरेश साहू से बात किए तो उन्होंने बताया की कलेक्टर सर का फोन आया था अवैध रेत उत्खनन को लेकर लिकने हमारे सभी अधिकारी कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में है।
गुंडरदेही थाना प्रभारी वीना यादव ने इस मामले में क्या कहा — चुनाव के कारण थाने में स्टाप नहीं है सभी चुनाव में इधर उधर व्यस्त है।
आखिर अधिकारी कर्मचारी अवैध रेत मुरूम उत्खनन को क्यों रोक पाने में क्यों असमर्थ है। सुत्र बताते है की ये सारा लेखा जोखा इन्ही के संरक्षण में होता है। रोजाना जो है खेरूद घाट से 5,6 ट्रैक्टर एक दिन में कईयों ट्रीप मार लेते है, जिसके कारण शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है। खेरूद घाट की बात करें तो वह मात्र 8 किलोमीटर दूर है गुंडरदेही थाना से अब देखना यह है की इसमें कोई बड़ी कार्रवाई होती है नहीं या हमेशा की तरह केवल खानापूर्ति कर मामले को दबा दिया जाएगा।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ
0 Comments