*कोण्डे स्कूल के दो छात्रों ने द्वितीय बार जेईई की परीक्षा क्वालिफाई किए*
दुर्गूकोंदल ।शा० उ० मा ० विद्यालय कोण्डे स्कूल के 10 विद्यार्थियों ने जेईई की परीक्षा में फॉर्म भरा था जिसमें से दो छात्राओं ने परीक्षा में सफल परिणाम अर्जित कर उपलब्धि हासिल की है। जेईई मेन्स 2024 की परिक्षा में यमुना कुमेटी 53. 37 और पुष्पांजलि कांगे 51.11 स्कोर कर एस टी कैटेगरी 46.70 कट ऑफ पार कर जेईई की परिक्षा क्वालीफाई किए हैं।कोण्डे स्कूल से लगातार यह दूसरे वर्ष भी जेईई जैसे कठिन परीक्षा में उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया है समस्त दुर्गूकोंदल ब्लॉक एवं कांकेर जिला साथ ही छतीसगढ़ राज्य के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि सुंदुर अंचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र से विद्यार्थी जेईई और नीट जैसे इजीनियरिंग एवं मेडीकल के बेस्ट कॉलेज में पढ़ाई कर नाम रोशन कर रहे। यह इस बात को दर्शाता है कि सुदूर अंतर क्षेत्र में शिक्षा का विकास विस्तार हो रहा है और वहां के शिक्षक भी पढ़ाई क्षेत्र में अपना बेहतर योगदान दे रहे हैं। साथ ही कोण्डेस्कूल के प्राचार्य बाबूलाल कोमरे जो क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य के रूप में पढ़ाई क्षेत्र में विकास कर विद्यार्थियों को मोटिवेट करते रहते हैं और समस्त स्कूल के विद्यार्थियों को भी पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु प्रतियोगिता परीक्षाओं एवं शासन के आदेशों को फॉलो करते हुए उन्हें विभिन्न चीजों की तैयारी कर उन्हें जानकारी देते रहते हैं और आज उनकी यह कार्य रंग लाई है। कोण्डे स्कूल के छात्रा इस वर्ष दोबारा चयनित हुए है। परीक्षाओं में पास होकर उन्होंने कोण्डे स्कूल एवं दुर्गूकोंदल ब्लॉक एवं अपने माँ बाप का नाम रोशन किया है। समस्त कोड़े स्टाफ द्वारा जो पढ़ाई कराई जा रही है, वह भी काबिले तारीफ है। सभी शिक्षक अपना बेहतरीन काम कर रहे हैं।सभी को शुभकामनाए बधाई साथ ही शासन द्वारा जेईई एवं नीट जैसी परीक्षाओं के लिए पहल कर कोचिंग क्लासेज एवं अन्य टेस्ट प्रतियोगिताएं एवं स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराकर सुदूरंतर क्षेत्र के लिए एक व्यवस्था स्थापित कर पढ़ाई के क्षेत्र में बहुत ही बेहतरीन योगदान किए हैं, जिसके लिए प्राचार्य बाबूलाल कोमरे ने शासन की व्यवस्था को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है। एवं ब्लॉक के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, एस पी कोसरे ,एबीईओ अंजनी मंडावी ,बी आर सी लतीफ सोम जी को उनके उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाए दिए।
0 Comments