Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: कोण्डे स्कूल के दो छात्रों ने द्वितीय बार जेईई की परीक्षा क्वालिफाई किए*

*कोण्डे स्कूल के दो छात्रों ने द्वितीय बार जेईई की परीक्षा क्वालिफाई किए*

दुर्गूकोंदल ।शा० उ० मा ० विद्यालय कोण्डे स्कूल के 10 विद्यार्थियों ने जेईई की परीक्षा में फॉर्म भरा था जिसमें से दो छात्राओं ने  परीक्षा में सफल परिणाम अर्जित कर उपलब्धि हासिल की है।  जेईई मेन्स 2024 की परिक्षा में यमुना कुमेटी 53. 37 और पुष्पांजलि कांगे 51.11  स्कोर कर एस टी कैटेगरी 46.70 कट ऑफ पार कर जेईई की परिक्षा क्वालीफाई किए हैं।कोण्डे स्कूल से लगातार यह दूसरे वर्ष भी जेईई जैसे कठिन परीक्षा में उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया है समस्त दुर्गूकोंदल ब्लॉक  एवं कांकेर जिला साथ ही छतीसगढ़ राज्य के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि सुंदुर अंचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र से विद्यार्थी जेईई और नीट जैसे इजीनियरिंग एवं मेडीकल के बेस्ट कॉलेज में पढ़ाई कर नाम रोशन कर रहे। यह इस बात को दर्शाता है कि सुदूर अंतर क्षेत्र में शिक्षा का विकास विस्तार हो रहा है और वहां के शिक्षक भी पढ़ाई क्षेत्र में अपना बेहतर योगदान दे रहे हैं। साथ ही कोण्डेस्कूल के प्राचार्य बाबूलाल कोमरे जो क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य के रूप में पढ़ाई क्षेत्र में विकास कर विद्यार्थियों को मोटिवेट करते रहते हैं और समस्त स्कूल के विद्यार्थियों को भी पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु प्रतियोगिता परीक्षाओं एवं शासन के आदेशों को फॉलो करते हुए उन्हें विभिन्न चीजों की तैयारी कर उन्हें जानकारी देते रहते हैं और आज उनकी यह कार्य रंग लाई है। कोण्डे स्कूल के छात्रा इस वर्ष दोबारा चयनित हुए है।  परीक्षाओं में पास होकर उन्होंने कोण्डे स्कूल एवं दुर्गूकोंदल ब्लॉक  एवं अपने माँ बाप का नाम रोशन किया है। समस्त कोड़े स्टाफ द्वारा जो पढ़ाई कराई जा रही है, वह भी काबिले तारीफ है। सभी शिक्षक अपना बेहतरीन काम कर रहे हैं।सभी को शुभकामनाए बधाई साथ ही शासन द्वारा जेईई एवं नीट जैसी परीक्षाओं के लिए पहल कर कोचिंग क्लासेज एवं अन्य टेस्ट प्रतियोगिताएं  एवं स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराकर सुदूरंतर क्षेत्र के लिए एक व्यवस्था स्थापित कर पढ़ाई के क्षेत्र में बहुत ही बेहतरीन योगदान किए हैं, जिसके लिए प्राचार्य बाबूलाल कोमरे ने शासन की व्यवस्था को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है। एवं ब्लॉक के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, एस पी कोसरे ,एबीईओ अंजनी मंडावी ,बी आर सी लतीफ सोम जी को उनके उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाए दिए।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे