बालोद
लोकेशन - सिरा भांठा
तारीख 14/04/24
बासंती चैत्र नवरात्रि के महापर्व में समाजसेवी राजेश कुमार सिन्हा ने पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक दोना पत्तल डिस्पोजल के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आहवन किया जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषण से बचा जा सके इसलिए उन्होंने बर्तन बैंक ग्राम सिराभांठा जिला बालोद में संचालित किया गया एवं साथ ही साथ लगभग 15 गांवों को निशुल्क बर्तन एवं स्टील थाली स्टील गिलास प्रदान किया गया है और आज नवरात्रि के छठवें दिवस पर पर्यावरण संरक्षण समिति स्टील बर्तन बैंक के संस्थापिका श्रीमती श्रद्धा साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष भिलाई छत्तीसगढ़ गोल्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपन सेवा के क्षेत्र में नाम दर्ज किया है एवं अनेकों बार राज्यपाल से सम्मानित हुए हैं जिनका आगमन ग्राम सिराभांठा मंदिर प्रांगण में हुआ एवं साथ में प्रदेश अध्यक्ष तरुण साहू कांति साहू की उपस्थिति रही श्रीमती श्रद्धा साहू ने आम जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया कि आज किस प्रकार दोना पत्तल के उपयोग से प्रदूषण वातावरण में अशुद्धि जिनके कारण शुद्ध ऑक्सीजन हमें प्राप्त नहीं हो रहे हैं जिनके कारण अनेकों प्रकार के कोरोना जैसे महामारी का सामना करना पड़ा इसलिए इन पर प्रतिबंध लगाया जाए और सुंदर ढंग से स्टील बर्तन में स्टील थाली में भोजन करें हर समाज के लोगों को चाहे छोटे कार्यक्रम हो या बड़ा कार्यक्रम हो हर कार्यक्रम में स्टील बर्तन का प्रयोग करें ताकि दोना पत्तल पर होने वाले फिजूल खर्चे से बचा जा सके जोरदार तालियों के साथ आम जनता ने समर्थन दिया
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ
0 Comments