बालोद
लोकेशन अर्जुंदा
तारीख 14/04/24
*गृह नगर अर्जुंदा में बूथ कांग्रेस कमेटी बैठक में शमिल हुए गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी*
*आज नगर अर्जुंदा में लोकसभा चुनाव हेतु नगर अर्जुंदा के सभी बूथ का बैठक देवांगन भवन परिसर में संपन्न हुआ जिसमें गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी शामिल होकर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए कांकेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी श्री बिरेश ठाकुर जी को बनाया गया है। बहुत बड़ा क्षेत्र और चुनाव नजदीक होने के कारण श्री बिरेश ठाकुर जी हर जगह पहुंचपाने में असमर्थ हैं लेकिन कांग्रेस के हर एक कार्यकर्ताओं को बिरेश ठाकुर बनकर क्षेत्र में काम करना है साथ ही घर-घर जाकर कांग्रेस के पांच न्याय योजना व जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचना है और मोदी सरकार की वादा खिलाफी नीति ,महंगाई, किसानों पर अत्याचार, निजीकरण,साथ ही विभिन्न वादा खिलाफी मुद्दों को जन-जन तक पहुंच कर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर बिरेश ठाकुर जी को कांकेर लोकसभा से सांसद बनाकर दिल्ली भेजने का काम करना है और दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की बात कही*
बैठक में संतु राम पटेल जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, चंद्रहास देवांगन जी अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, श्रीमती सुषमा चंद्राकर जी उपाध्यक्ष, क्रांति भूषण साहू जी संयुक्त सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, हरीश चंद्राकर जी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, रेवाराम सिन्हा जी, सुभाष पुस्तकर जी, अनुभव शर्मा जी विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, पार्षदगन अशोक देवांगन जी, मोहित मेश्राम जी, लेखराम टंडन जी ,आशा बंजारे जी, दिलीप देशलहरा जी, सुरेश गांधी जी, राजा राम चंद्राकर जी, भूपेंद्र चंद्राकर जी, रवीश चंद्राकर जी, श्रीकांत चंद्राकर जी, दिग्विजय ठेठवार जी, अफजल अली जी, सेवत ठाकुर जी, अजय ठाकुर जी, भीखू ठाकुर जी, तरुण देवांगन जी, मुरारी देवांगन जी, सोहन देवांगन जी, नेहर देवांगन जी, मनीष टंडन जी, ओमप्रकाश देशमुख जी, पारस बंजारे, पोषण देवांगन जी, ओजम टंडन जी, बसंत यादव जी, असलम खान जी, श्रीमती दीप्ति सिन्हा जी, श्रीमती हीरा बाई जी, श्रीमती रुक्मणी टंडन जी, श्रीमती अनीता जी, श्रीमती कंचन निषाद जी, श्रीमती सुशीला सिन्हा जी, श्रीमती पूर्णिमा जी, श्रीमती भगवती जी, श्रीमती रजनी महेश्वरी जी, श्रीमती लीना यादव जी, पिंकी ठाकुर जी, भुवनेश्वरी ठाकुर जी, श्रीमती तेज बाई, श्रीमती यामिनी साहू जी, श्रीमती प्रीति सिन्हि जी, श्रीमती दामिनी टंडन जी सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ
0 Comments