*ग्राम पंचायत करवा तीन तीन दुर्घटना के बाद भी नहीं चेते पंचायत प्रतिनिधि*
Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना.....
तहसील क्षेत्र बेलगहना अंतर्गत ग्राम पंचायत करवा जहां 09 दिनों पूर्व आंधी तूफान के दौरान एक आम का पेड़ बीच सड़क पर गिरा हुआ है जिसमें राहगीर दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो रहे हैं इसके संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों को सूचना दी जा चुकी है फिर भी किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है. ऐसे उदासीन रवैये से परेशान करवा क्षेत्र की जनता दबी जुबान से ही सही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों खासकर पंचायत प्रतिनिधियों की बुराई करती नहीं थक रही है एक राहगीर का कहना है क्या हम आम लोगों में नहीं हैं बाकी जगह सीसी रोड का निर्माण किया गया है हमारा रोड कच्चा ही सही पर आने-जाने योग्य तो रहना चाहिए 09 दिन में तीन-तीन मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गए क्या गांव के सरपंच या जनपद सदस्य किसी को भी इस बात की सूचना नहीं मिली है इस आम के पेड़ को यहां से हटाया जाए अपने घर के सामने सीसी रोड बनवा लिए हैं अच्छे-अच्छे सड़कों पर चल रहे हैं हम कीचड़ पर चलते हैं फिर भी कोई शिकायत नहीं करते लेकिन अब रास्ता ही बंद हो जाएगा ऐसी स्थिति में हमें भी बुराई करना पड़ेगा। रात के वक्त यहां कोई उजाले की व्यवस्था नहीं है जिस वजह से अंधेरे में लोग बाग इस पेड़ से टकराकर गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं जनप्रतिनिधि अगर इस विषय को गंभीरता से नहीं लेते हैं तो बहुत जल्द पंचायत चुनाव होने वाले हैं हम भी अपने ताकत का इस्तेमाल करेंगे।
उक्त विषय को लेकर सरपंच से बात नहीं हो सकी है वहीं क्षेत्र के जनपद सदस्य उत्तम जायसवाल का कहना है की सरपंच से बात करता हूं जल्द हटा लिया जाएगा।
संबंधित जानकारी मिली थी जिसमें ज़मीन मालिक द्वारा पेड़ हटाए जाने की बात सामने आई थी इस वजह से विलम्ब हुआ है हमारे लिए जनता और क्षेत्रहित सर्वोपरि है।
0 Comments