*गोटुलमुंडा कल्लो पारा में हैंडपंप 15 दिनों से खराब, गहराया पेयजल संकट*
दुर्गूकोंदल । दुर्गूकोंदल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी के आश्रित ग्राम गोटूल मुंडा कल्लो पारा में बिना चबूतरा के पिछले 10 सालों से बंद पड़ी हैंड पंप जो की गांव के ग्रामीण धनीराम पदमाकर वार्ड पंच,मुकेश पुड़ो ग्राम पटेल, बल्दूराम दर्रो का कहना है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललेश्वरी मोहन टांडीया के द्वारा खुदवाई गई थी, और जब से यह नल खोदा गया था। तब से यह उसी हाल में छोड़ कर इसकी कोई सुद नही लिया जा रहा है,जो इस वक्त तेज गर्मी में पानी की किल्लत बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है ,इसके अतिरिक्त और एक हैंड पंप है वह भी पिछले 2 सप्ताह से खराब हो चुकी जिसके वजह से लोगो को 25 फिट गहरे कुएं की पानी लेना पड़ रहा है, इसलिए हम ग्रामीणों का शिकायत है की यदि यह हैंड पंप शिकायत के बाद भी नही बना तो आगामी 2025 त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में कोई भी हमारे क्षेत्र से पद नामांकित होकर वोट के लिए आयेंगे उसकी सूद हम ग्रामीणों द्वारा ली जाएगी..
0 Comments