*दुगूकोदल में अप्रैल महीने में ही टूट रहा है रिकॉर्ड, 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है तापमान*
दुर्गकोंदल। 21 अप्रैल 2024 दुर्गकोंदल ब्लॉक मुख्यालय सहित पूरे अंचल में सीजन का सर्वाधिक गर्म दिन बीत रहा है अप्रैल में गर्मी का रिकॉर्ड टूटने लगा है यहां पर लगभग 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है दुगूकोदल मुख्यालय का 40 डिग्री रिकार्ड किया गया है वही अचल में भी भीषण गर्मी से एवं गर्म हवाओं के प्रभाव से तापमान में इतनी बढ़ोतरी हुई है कि इस साल अप्रैल महीने का गर्मी रिकार्ड तोड़ दिया है और गर्मी आगे भी बढ़ सकती है माना जा रहा है कि इस साल गर्मी के मामले में बस्तर संभाग में कई रिकॉर्ड टूटेंगे जहां तक अप्रैल महीने की बात है वही मई महीने जैसा गर्मी देखने को मिल रहा है वही गर्मी को देखते हुए लोग अपने जनजीवन से व्यस्त व्यस्त हो चुके हैं साथ ही इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज किशोरे ने लोगों को स्वास्थ्य का ख्याल रखने हेतु बताया है कि गर्मी से बचने के लिए काम करते समयश्रमिकों को हल्की सूती कपड़े फीके रंग के कपड़े पहने काला या गहरे रंग के कपड़े ज्यादा ना पहने सर पर रुमाल है टोपी पहने सिर एवं चेहरा धूप से बचें छोटे बच्चे और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अधिकांश समय छांव में ही रहे शराब या मस्तिष्क असर पड़ने वाली दवाई का सेव नं करें गर्म हवाएं कर सकती है बीमार लूं से बचे गर्मी के बीच चल रही गर्म हवाएं बीमार कर सकती है इसलिए इस दौरान लू से बचने के लिए सारे उपाय करके ही बाहर निकले जितना हो सके पानी पिए और शरीर को ठंडा रखने की कोशिश करें स्वास्थ्य विभाग की ओर से लू से बचने की एडवाइजर जारी की गई है उसका जरूर पालन करें।
0 Comments