*30 वर्षीय चंद्रीका और नवजात शिशु के मौत का जिम्मेदार अस्पताल*
*परिजन का आरोप असमय और जबरदस्ती प्रसव कराने से थी हुयी मौत
गरियाबंद ---जिले के अंतिम छोर देवभोग में संचालित देवमाता श्री निजी हास्पीटल लोगों के स्वास्थ्य के साथ --वर्षो से खिलवाड़ कर रहा है। इस प्राइवेट हास्पीटल में लोगों को अच्छे इलाज नहीं बल्कि मौत मिलता है हास्पीटल के संचालक ऊंची राजनितिक पहुंच रखने के कारण जिले के स्वास्थ्य अधिकारी भी इसपर कारवाई करने में डरते हैं वहीं मरीज अच्छी इलाज के आस में इस हास्पीटल में भर्ती तो हो जातें हैं पर उन पर मौत का खतरा बना रहता है।
*गलत इलाज से जच्चा बच्चा की मौत जिम्मेदार डाक्टर या प्रबंधन*
10 अप्रैल बुधवार का वो दिन था जो चंद्रीका और उसके नवजात के लिये काल बनकर आया प्रत्यक्ष दर्शी पति थबीरोराम के अनुसार हास्पीटल के संचालक और तथाकथित डाक्टर डी बेनर्जी
और गायनिक और सोनोग्राफी एक्सपर्ट डा विवेक दुर्गे रूटीन चेकअप के
बाद दो स्टाप नर्स के साथ प्रसव कक्ष में ले गये जहां सामान्य प्रसव कराने के नाम पेट को दबाने से नवजात की मौत हो और ग़लती तरीके से चीरफाड करने से अधिक रक्तस्राव के कारण ओडिशा भवानीपटना ले जाते समय गर्भवती महिला की मौत हो गयी। चंद्रिका और नवजात की मौत का डाक्टर या प्रबंधन आखिर कौन जिम्मेदार है?
*मांडागांव के चंद्रीका का असमय और जबरदस्ती कराया प्रसव जच्चा बच्चा की मौत*
देवभोग के मांडागांव की 30 वर्षीय चंद्रीका बिसी गर्भवती थी महिने के रूटींग चेकअप के लिये बीते बुधवार को देवभोग के एक निजी अस्पताल पति थबीरोराम के साथ पहुंची थी।प्रसव का समय भी 29 अप्रैल को था जहां डाक्टर ने मोटी रकम के लालच में प्रसव द्वार खुलने की बात कहकर नवजात शिशु और गर्भवती मां को बेमौत मार डाला।
*मौत के बाद हास्पीटल के अंदर परिजनों ने किया हंगामा*
जच्चा- बच्चा के मौत का दर्द पति थबीरोराम और परिजन सह ना सके गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए हास्पीटल में जमकर हंगामा किया जच्चा- बच्चा के असमय मौत के बाद डाक्टर विवेक दुर्गे हास्पीटल से गायब हो गये ।परिजन इतने आक्रोशित थे की गलत इलाज करने वाले डाक्टर को खोजते रहे।
*हास्पिटल की लापरवाही से हुयी मौत पर माली समाज में आक्रोश*
देवभोग के देवमाता श्री हास्पीटल में मांडागांव के चंद्रीका और उसके नवाजात शिशु की मौत पर जहां परिवार में मातम है वहीं पंडरा माली समाज में भारी आक्रोश है।समाज के सभापति निलकंठ किसी सहित समाज के लोगो ने हास्पीटल प्रबंधन और डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
0 Comments