*आबकारी विभाग ने चार महीने में ओडिशा के देशी पाऊच व अंग्रेजी शराब के 91 प्रकरणों दर्ज किये*
*माह अक्टूबर से 30 मार्च तक 484 लीटर अवैध शराब जप्त
गरियाबंद --देवभोग इलाके का अधिकांश भूभाग ओडिशा सीमा से लगे होने के कारण अवैध शराब के कारोबार को कारोबारी आसानी से अंजाम देते हैं मगर गरियाबंद आबकारी विभाग भी शराब कारोबारी यों के खिलाफ कारवाई करने में पिछे नहीं है। अक्टूबर से मार्च के चार महिने बीच आबकारी विभाग ने 91 आबकारी एक्ट की कारवाई की है।वही विभाग ने सक्रियता के चलते इन चार महिने में ओडिशा के देशी पाऊच के अलावा अंग्रेजी शराब को मिलाकर 481लीटर से अधिक शराब जप्त किये है।
*आबकारी एक्ट के विभिन्न धाराओं में 481लीटर अवैध शराब जप्त*
आबकारी विभाग समय समय पर क्षेत्र में दबीश देकर आबकारी एक्ट के धारा 34(1) क के 07 प्रकरण में साढ़े सैंतीस लीटर तो 34(1)ख के 03 प्रकरणों में 12.5 लीटर कच्ची शराब तो वहीं 34(1)डी मादक द्रव्य अधिनियम के तहत 6 प्रकरणों में 25.5 लीटर ताड़ी पर कारवाई की है।इतना ही नहीं आबकारी विभाग ने समय समय पर इलाकेभर में दबीश देकर 34(2) के 14 प्रकरणों में 396.75 लीटर ओडिशा के पाऊच शराब और बीयर अंग्रेजी शराब जप्त किया है वहीं 36(च)1के 30 प्रकरणों में 4.8 लीटर और 36(सी) के 31 प्रकरणों में 7.5 लीटर देशी प्लेन शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कारवाई की है।इस प्रकार बीते चार महिने में आबकारी विभाग ने 481 लीटर शराब और मादक द्रव्यों जप्त कर कारवाई की है।
*आबकारी विभाग के लिये चुनौतीयां जिसके कारण हो रही है दिक्कतें*
हालांकि आबकारी विभाग को जब जब भी अवैध शराब के तस्करी की सूचना मिली है तब तब क्षेत्र में दबीश देकर कारवाई की है।आबकारी विभाग का मुख्यालय गरियाबंद होने के कारण विभाग के सामने लम्बी दूरी सबसे बड़ी चुनौती है कारवाई के लिये विभाग को 130 किमी की दूरी तय करना पड़ रहा है वही अनुभाग स्तर पर कोई दफ्तर नहीं है जिसके कारण कारवाई को लेकर कई अड़चनें आ रही है।
*शराब के अवैध परिवहन करते पांच दुपहिया वाहन को भी जप्त किया*
आबकारी विभाग के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बीते चार महिने में विभाग ने ओडिशा से शराब के अबैध परिवहन करते हुवे 5 दुपहिया वाहन को जप्त किया है इन सारी कारवाई से अवैध कारोबारियों के हौंसले पस्त तो है गये पर आबकारी दफ्तर स्थानीय स्तर पर नहीं होने के कारण फिर से बुलंद हो गये है देखना होगा आबकारी विभाग आगे अपनी सक्रीयता बढ़ाकर कितनी कारवां करती है।
0 Comments