*देवभोग में राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन तो बुध्दुपारा में कुंभ भराई सहित क्षेत्र में अनेक आयोजन*
रिपोर्ट --जयविलास शर्मा
*जहां तिथि नवमीं तो नौ दम्पति बने कर्ता तो वहीं शोभायात्रा में करचिया सहित शामिल हुये सैकड़ों राम भक्त
गरियाबंद -- सनातनी हिन्दू समाज द्वारा प्रति वर्ष रामनवमीं पर विशाल शोभायात्रा निकाला जाता है इस वर्ष भी रामनवमीं मनाने को लेकर बडी तैयारी की गयी थी वहीं रामनवमीं के दिन एक वर्ष पहले प्रस्तावित श्री राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ इस अवसर की देवभोग नगर में स्थित कोष्टामुडा तालाब जहां नगर के रम भक्तों ने मंदिर निर्माण की कल्पना की थी जो अब साकार हुआ वहीं विशाल शोभायात्रा में हिनदु समाज के भक्तों के साथ मनोज रघुवंशी,सुभाष दौरा तस्मित पात्र, गौरीशंकर कश्यप,सुशील अवस्थी, अशोक बजरंग साहू, दयानिधि यादव, नागेश्वर मोरै,राकेश अग्रवाल, रमाकांत बेहेरा,भरत सोनवानी,दिलीप कौशिक,मनिषा पात्र सहित कई ग्रामीण प्रमुख रूप से शामिल हुये थे।
*नौ दम्पति जोड़े बने कर्ता तो वहीं वैदिक रिति रिवाज से हुआ भूमिपूजन*
रामनवमीं के अवसर पर प्रात: 10 बजे पंडित भोला प्रसाद दुबे ने वैदिक मंत्रों के साथ भूमिपूजन कराया वहीं इस भूमिपूजन में स्मितांजली -पुरूषोत्तम पात्र, अंजली-प्रसन्न तायल, काजल-अमन अग्रवाल, नेहा-दीपक सिंघल,रजनी सिंह -देवेन्द्र सिंह राजपूत, भाग्य श्री -गणेश सोनी, उर्मिला -शोभाचंद पात्र, सबिता-अनिल सिन्हा सहित कुल नौ दम्पत्तियों का जोड़ा कर्ता बने थे।
*सरोवर और मोहल्ला का नाम परिवर्तन*
वही भूमिपूजन के अवसर पर मंदिर के लिये प्रस्तावित भूमि के पास स्थित कोष्टामुडा तालिब का नाम परिवर्तन कर जानकी कुंड किया गया तो वहीं जिस मोहल्ले में मंदिर का निर्माण होगा उस मैहलले को राम नगर के रूप में जाना जायेगा हालांकि प्रशासनिक तौर पर नाम परिवर्तन नहीं हुआ है इसके लिये राम मंदिर निर्माण समिति चुनाव के बाद प्रशासन से मांग करेगी।
*विशाल शोभायात्रा का नगर भ्रमण सैकडो सनातनी हुये शामिल*
जहां नगर को सजाया गया वही दो सौ साल पुरानी जगन्नाथ मंदिर से रामनवमी तिथी के शाम 4 बजे विशाल निकाला गया जो नगर भ्रमण करते हुये सात बजे जगन्नाथ मंदिर लौटी इस शोभायात्रा में सैकड़ों सनातनी हिन्दू समाज के लोग शामिल हुए फिर देर संध्या श्री राम के महाआरती के बाद समिति द्वारा सभी के सहयोग से आयोजित एक भण्डारे में प्रसादी के बाद समापन किया गया।
*बुध्दुपारा में निर्माणाधीन राम मंदिर की कुंभ भराई*
देवभोग से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुंगेर पंचायत के बुध्दुपारा में उमाशंकर साहू द्वारा राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है क्षेत्र में बन रहे पहला राम मंदिर जिसका कुंभ भराई कल सम्पन्न हुआ।इस कुंभ भराई जिसमें साहू समाज के लोगों के अलावा गांव के श्रद्धालुओं ने अन्न सोना चांदी तांबा डाल कर मंदिर के कुंभ की भराई की।
0 Comments