रायपुर : पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला इकाई रायपुर में स्थानीय पत्रकारों की बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में उपस्थित समस्त पत्रकारों ने पहले सदस्यता ग्रहण किया जिसके पश्चात संगठन के गठन को लेकर गहन चर्चा किया गया, बैठक में मंच संचालन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र गेंदले ने की वहीं इस बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष निहारिका श्रीवास्तव मुख्य रूप उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में रायपुर से बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे,
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव द्वारा उपस्थित पत्रकारों को संगठन के विस्तार तथा संगठन द्वारा बनाए गए अनुशासन एवं नियमों को लेकर विशेष बातें कही गई।
इसी के साथ श्री यादव ने आगे उपस्थित पत्रकारों को पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ को रायपुर जिला से पदाधिकारी स्वयं चुनकर देने की बात कही, जिसके पश्चात उपस्थित समस्त पत्रकारों ने एकमत से लिखित रूप से उपस्थित प्रदेश पदाधिकारियों के समक्ष अपना प्रस्ताव रखते हुए रायपुर जिला अध्यक्ष हेतु पंकज दास एवं जिला महासचिव हेतु दुलारे अंसारी का नाम रखा गया।
उक्त बैठक में रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार पंकज विश्वकर्मा भी उपस्थित थे जिन्होंने मंच के माध्यम से रायपुर जिलाध्यक्ष के लिए पंकज दास के नाम का प्रस्ताव लाया जिसमे उपस्थित सभी सदस्यों ने पंकज विश्वकर्मा के प्रस्ताव को एकमत से सहमति जताई। जिसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष के समक्ष दोनो पदाधिकारियों के नाम की घोषणा करते हुए जिला स्तर के फोरम की जल्द सूची प्रस्तुत करने कहा गया।
इसी कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार पंकज विश्वकर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिए जाने पर भी उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों एवं सदस्यों द्वारा प्रस्ताव रखा गया, जिन्हे प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल करते हुए श्री यादव ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमे श्री पंकज विश्वकर्मा एवं श्री प्रेम सोनी को सम्मान के साथ बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जावेगी।
श्री यादव ने कहा की वे राज्य के हर जिले में संगठन के विस्तार को लेकर निरंतर अभ्यासरत रहते हैं, जिसमे उन्हें पत्रकार साथियों का सहयोग भी मिलता आया है।
श्री यादव ने आगे कहा कि कहीं ना कहीं पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के बैठक मंच के माध्यम से मुझे पंकज विश्वकर्मा जैसे संगठात्मक गतिविधियों में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले साथी मिल ही जाते हैं, इसी तरह संगठन में मेरे कंधे से कन्धा मिलाकर साथ चलने वाले और भी मेरे मार्गदर्शक के रूप में बड़े भाई हैं, तथा मेरे अनुज छोटे भाई की तरह सुख दुख में संगठित होकर कार्य करने वाले साथी भी हैं, जो संगठन में निरंतर मेरे साथ प्रदेश में संगठन की मजबूती तथा विस्तार को लेकर कार्य कर रहे हैं।
आज और प्रदेश में साथ मिलकर कार्य करने वाले भाई का मुझे साथ मिला यह भी इस संगठन की ही देन है।
पंकज विश्वकर्मा ने उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अच्छा लगा की इस संगठन का मैं एक हिस्सा बना और आगे हम सब साथ मिलकर अपने मूलभूत अधिकारों के लिए एक होकर कार्य करेंगे। इसी के साथ नवनियुक्त दोनो पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने शपथ दिलाई । इस खास अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सोनी, कबीर शाह, जितेंद्र सोनी,
गिरिराज गुप्ता, मो. हबीब अख्तर, दीपक शुक्ला,
अनुज साहू, गणेश राम केवट, ललित यादव, सोनू रेलवानी,
रानी कन्नोजे शामिल रहे, तथा इस कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश कार्यालय प्रभारी देवेंद्र सिंह चड्डा (बन्नी) का विशेष योगदान रहा।
0 Comments