Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: एक संवाददाता निभा रहा है अपने सामाजिक दायित्वों का फर्ज

लोकेशन लाटाबोड़ 

दीपक देवांगन



एक संवाददाता निभा रहा है अपने सामाजिक दायित्वों का फर्ज प्राप्त जानकारी के अनुसार पसौद निवासी असवन साहू जो कि समाचार की दुनिया में एक बेहतरीन संवाददाता के रूप में अपनी पहचान बनाया हुआ है, सदैव से ही जुझारू प्रवृत्ति के व्यक्ति होने के कारण से जहां भी उसे गलत, अन्यायपूर्ण कोई कार्य, क्रियाकलाप संज्ञान में आते ही, उनके द्वारा उन मामलों को समाचार के माध्यम से उठाकर आम जनमानस को न्याय दिलाने का पहल करते रहा है ऐसा ही एक मामला उनकी खुद के गांव पसौद है जिसमें आशाराम साहू पर शासकीय भूमि का अतिक्रमण कर कब्जा करने का आरोप है जबकि गांव में ही बहुत से परिवार आवास हीन होने के कारण से पीड़ादायक जीवन यापन कर रहे है गांव में आबादी भूमि नहीं होने का बहाना कर भूमिहीन, आवास हीन व्यक्तियों को शासन आबादी भूमि आवंटित नहीं कर रही है  उक्त अतिक्रमण की जानकारी होने पर मामले को गंभीरता से लेंकर, गांव के भूमि व आवासीय हीन व्यक्तियों के लिए आबादी भूमि की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त शिकायत मय सीमांकन हेतु आवेदन तहसीलदार गुंडरदेही को प्रस्तुत किया है, निसंदेह साहू समाज और आम जनमानस के लिए असवन साहू का उक्त कार्य प्रशंसनी है अधिवक्ता खगेशवर नंद ने इस कार्य का प्रशंसा की एवं भेष साहू ने समाज के सदस्य होने के नाते से असवन साहू को शुभकामना दी

Post a Comment

0 Comments