Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: निगम और वन अमले की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया डेढ़ लाख का सागौन*

*निगम और वन अमले की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया डेढ़ लाख का सागौन*


Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना.....




वन परिक्षेत्र बेलगहना /......वन विकास निगम और वन परिक्षेत्र बेलगहना की संयुक्त कार्यवाही में 13 नग सागौन लठ्ठा से भरी छोटा हाथी वाहन पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, मामला 23 मई की रात्रि लगभग ढाई बजे का है ज़ब गश्ती के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर उपेंद्र देवांगन द्वारा बेलगहना रेलवे अंडर ब्रिज के पास छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG04LH5932 को रोकने कहा गया जिस पर वाहन चालक तेजी से वाहन लेकर भागने लगा तत्काल वन विभाग की टीम को सूचित कर संयुक्त कार्यवाही करते हुए वाहन पकड़ा गया जिसमें 13नग सागौन लठ्ठा क़ीमत वाहन सहित लगभग डेढ़ लाख बताया जा रहा है.अपने आप को घिरता देख वाहन चालक वाहन छोड़ कर भाग निकला। उच्चाधिकारीयों के निर्देशन में लकड़ी समेत वाहन जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। पूरी कार्यवाही में वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर उपेंद्र देवांगन, वन परिक्षेत्र स्टॉफ पंकज साहू, संत कुमार वाकरे, चालक दल से राजनारायण यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

      कार्यवाही से क्षेत्र में भर में अवैध रूप से सागौन व अन्य लकड़ियों की तस्करी रोकने में सफलता प्राप्त होगी इस प्रकार की कार्यवाही लगातार हो इसलिए ही वन अमले की टीम साथ ही वन विकास निगम की टीम रात्रि गश्त का कार्य करती है।

Post a Comment

0 Comments