Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: सोलर प्लेट खराब होने के कारण लोगों को पेयजल समस्या से जुझना पड़ रहा*

*सोलर प्लेट खराब होने के कारण लोगों को पेयजल समस्या से जुझना पड़ रहा*



दुर्गूकोंदल।ग्राम डुआ स्कूलपारा में सौर प्लेट खराब होने से 1सप्ताह ग्रामीणों को पीने और निस्तारी के पानी नहीं मिल रही है। यहां हेडपंप में मोटरपंप, सौर प्लेट और सिंटेक्स स्थापना की गई है। लेकिन सौर प्लेट एक हफ्ते से खराब पड़ी है। ग्राम पंचायत तरहूल के उपसरपंच और ग्राम डुआ स्कूलपारा निवासी चरणसिंह दुग्गा ने बताया कि हमारे मुहल्ले में लगी सौर प्लेट खराब है, इस कारण हेडपंप में लगी मोटर पंप बंद हो गई है। सिंटेक्स खाली हो गई है। इस कारण एक हफ्ते सौर पंप के माध्यम से पानी नहीं मिल रही है। हम लगातार संपर्क कर रहे हैं, कि जल्द नई सौर प्लेट लगाकर पानी सप्लाई शुरू की जाये। लेकिन हमारी समस्या का निदान नहीं हो रही है। जिससे एक हफ्ते से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। हमारी जिला प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द नई सौर प्लेट लगाने पहल की जाये। ताकि हमें भीषण गर्मी में पानी की समस्या से निजात मिले।

Post a Comment

0 Comments