*समर कैंप का समापन: बच्चों को अलग_अलग कालाओ को सिखने का मिला मौका*
दुर्गूकोंदल ।दुर्गुकोंदल ब्लॉक के सुदूर अंचल ग्राम मेड़ो में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेड़ो की व्याख्याता तृप्ति गजभिए ने ग्रामीण बच्चों के विभिन्न कौशलों का विकास करने के लिए 1 मई से 18 मई तक समर कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप में बच्चों को मनोरंजन और ज्ञानवर्धक गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान की गई बच्चों को स्पोकन इंग्लिश नृत्य, गीत, योगा, पेपर क्राफ्ट, मेहंदी, चित्रकला, खेल आदि। गतिविधियां कराई गई शिक्षिका के द्वारा इलाकों के बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को इस कैंप के माध्यम से निखारने का प्रयास किया गया। बच्चे इस कैंप में आनंद और उत्साह के साथ-साथ गतिविधियां सीखें इस समर कैंप से बच्चे ही नहीं बल्कि उनके पालक, तथा ग्रामीण जन भी खुश थे ,क्योंकि उनके बच्चों को अलग-अलग कलाओं को सीखने का मौका मिला। उनका कहना था कि सुदूर अंचल में भी शहर की भांति बच्चों को गर्मी के छुट्टी में बच्चों को सिखने और शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिला इसके लिए ग्रामीण जन और पालकों ने शिक्षिका तृप्ति गजभिये का धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments