Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: ग्राम दमकसा में 22 और 23 मई को मनेगा जैव विविधता दिवस*

*ग्राम दमकसा में 22 और 23 मई को मनेगा जैव विविधता दिवस*


*  कार्यक्रम में मातृशक्ति एवं कुंवारी कन्याओं का सम्मान किया जाएगा




 दुर्गूकोंदल  । अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाने के संबंध में 15 मई 2024 को विकासखंड के ग्राम दमकसा में पर्यावरण विद् शेरसिंह आचला  के मार्गदर्शन में 22 मई 23 में  को जैव विविधता दिवस का आयोजन विद्या  केतुल शिक्षण संस्थान दमकसा दुर्गूकोदल जिला कांकेर के तत्वाधान में जैव विविधता दिवस मनाया जाएगा शेरसिंह आंचल ने बताया है कि यह उनका संस्था 32 वर्ष से अनवरत जनहित को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम स्थानीय जन समुदाय के सहयोग से होता रहा है जिसमें प्रतिवर्ष अलग-अलग थीम को लेकर आयोजन किया जाता है इस अवसर पर मातृशक्ति एवं कुंवारी कन्याओं का सम्मान किया जाएगा अंतरराष्ट्रीय जय विविधता दिवस के अवसर पर प्रकृति एवं पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए हमें पृथ्वी पर रहने वाले सभी प्रकार के जीवन की सुरक्षा तथा उनके संरक्षण का ध्यान रखना चाहिए बैठक में प्रमुख रूपसे

 इस सम्बंध में मिटिग रखा गया है जिसमे उपस्थित दादा शेरसिंग आचला  झाड़ूराम टोपा  विश्वनाथ धुर्वा विश्राम टोपा पारस उसेंडी बैजनाथ नरेटी बाबूलाल कोमरे देवनाथ कोरेटी ललित नरेटी वीरेंद्र दुगा  उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments