Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: ओलम्पिक में शामिल होगा योगासन खेल:डॉ जयदीप आर्य*

*ओलम्पिक में शामिल होगा योगासन खेल:डॉ जयदीप आर्य*





 दुर्गुकोंदल:योगासन भारत के नेतृत्व में दिनांक 29 अप्रैल से 3 मई 2024 तक नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनएस एनआईएस) पटियाला, पंजाब में ओलम्पिक की यात्रा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में आयोजित हुए। चौथे राष्ट्रीय योगासन जज प्रशिक्षण कार्यक्रम,लेवल 1,2 और लेवल 2+ विशेषज्ञता पाठ्यक्रम की जज प्रशिक्षण का आयोजन योगासन भारत के महासचिव डॉ जयदीप आर्य,साईं कार्यकारी निदेशक विनीत कुमार के निर्देशन में चौथे राष्ट्रीय योगासन जज प्रशिक्षण कार्यक्रम, लेवल 1, 2 और लेवल 2+ विशेषज्ञता पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 180 से अधिक सभी राज्यो व केंद्र शासित प्रदेश से आए जजों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से संजय वस्त्रकार, रायपुर संभाग से आशीष जायसवाल, बिलासपुर संभाग से इश्वरी धीवर को छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स असोसिएशन के अध्यक्ष गोस्वामी जयंत विष्णु भारती,महासचिव डॉ मेजर सिंह, शैलेंद्र विशी संयुक्त सचिव व अन्य के द्वारा प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया था,जिन्होंने प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में भाग लिया व सफलता प्राप्त किया। सफलता प्राप्त करने वाले जज योगासन खेल से संबंधित आने वाली प्रतियोगिताओं में जजिंग का कार्य करेंगे। स्टेट, नेशनल योगासन प्रतियोगिता, खेलो इंडिया प्रतियोगिता, योगासन खेल से संबंधित विभिन्न सत्र आयोजित किए गए। जिसमें योगासन प्रतियोगिता में होने वाली बारीकियो के बारे में और तकनीकी जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया और योगासन भारत द्वारा योगासन खेल को 12 इवेंट में कराया जाता है इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं प्रतियोगिताओं हेतु ट्रेडिशनल ग्रुप इवेंट्स एवं सुपाइन कैटेगरी को जोड़ा गया है।योगासन सत्र के दौरान ओलंपिक मेडलिस्ट लवलीना, प्रवीण हुडडा और उनके कोच द्वारा भी उनके बॉक्सिंग खेल में आसन,प्राणायाम,ध्यान के माध्यम से इसके बारे में बॉक्सर खिलाड़ी लवलीना ने विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने कहा योग से हमारा शरीर फ्लैक्सिबल रहता है, सूर्य नमस्कार से हमारा वार्मउप हो जाता है, मेडिटेशन और प्राणायाम से हम कंसंट्रेट रहते हैं और हमारी इम्यूनिटी पावर बढ़ जाती है इसलिए प्रत्येक खेल के खिलाड़ी को अपनी दिनचर्या में योग को जरूर शामिल करना चाहिए।

योगासन भारत के महासचिव डॉ जयदीप आर्य ने अपने उद्बोधन में कहा योगासन खेल बहुत जल्द ही ओलंपिक में शामिल किया जायेगा जिससे हमारे भारत के समस्त योग के खिलाड़ी हमारे राष्ट्र के लिए मेडल जीतकर योग खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पूरे विश्व में अपने देश का नाम रोशन कर सकेंगे।

समापन समारोह के अवसर पर डॉ संजय मालपानी, उमंग डॉन, डॉ एम निरंजन,डॉ सी.वी जयंती, डॉ आरती पाल , योगासन भारत कोषाध्यक्ष रचित कौशिक कार्यकारी परिषद के सदस्य रोहित कौशिक,डॉ सी.के मिश्रा,शमील मोन कलंगोट, अभिजित बोष, नारायण मूर्ति, कुलदीप कागड़े एवं टीएसआर टीम श्रेयस मारकंडे, पारुल शर्मा शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments