Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: गायत्री शक्तिपीठ का छह दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर सम्पन्न*

*गायत्री शक्तिपीठ का छह दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर सम्पन्न*


*शिविर में क्षेत्रभर के 120 युवक युवतियों ने लिया हिस्सा 



गरियाबंद -- अखिल भारतीय गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार के निर्देश के परिपालन में देवभोग शक्तिपीठ ने बीते 15 से 20 मई तक व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का आयोजन सम्पन्न कराया जिसमें क्षेत्र के 120 युवक-युवती शिविरार्थी के रूप में शामिल हुए। भारतीय संस्कृति के लिये जागृति लाने आयोजित इस शिविर में जहां दिनभर विभिन्न विधाओं में युवाओं को विधाओं में कुशल कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया वही ये शिविर पूर्णतः आवासीय था।इस प्रशिक्षण शिविर में कुलदीप कृष्णा भारती, गायत्री सोनी, सुमन साहू, आस्था पटेल,और सविता साहू प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दिये।


*प्रातः योग प्राणायाम से प्रशिक्षण शुरू होकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन होता था*


देवभोग गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित व्यक्तिव निर्माण शिविर प्रातः 5 बजे योग प्राणायाम से शुरू होता था जिसमें प्रशिक्षक योग प्राणायाम के माध्यम से शरीर को स्वस्थ्य रखने के उपायों को भी साझा करते थे।वही प्रतिदिन समय सारणी के अनुसार विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाता था और रात्रीकालीन भारती संस्कृति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एक दिन का कालखंड समाप्त होता था।


 *सफलता,तनाव,स्मरण,

संस्कृति,स्वास्थ्य,अनुशासन सहित कई विधाओं में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण*


युवाओं में कैसे व्यक्तिव निर्माण हो गायत्री शक्तिपीठ ने शिविर के प्रशिक्षण में शिविरार्थी को सफलता कैसे हासिल करना है, तनाव से कैसे मुक्त हो सकते हैं,स्मरण शक्ति को कैसे बढ़ाया जायेगा,भारतीय संस्कृति, अनुशासन की जिंदगी कैसे जीना है सहित त क ई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिलाया वहीं प्रशिक्षण शिविर व्यक्तित्व निर्माण के पहलुओ पर आधारित रहा है।


*शिविर प्रबंधन में दर्जनों कार्यकर्ताओं का रहा विशेष योगदान*


युवाओं में व्यक्तित्व निर्माण करने आयोजित छह दिवसीय शिविर में भोजन,आवास, स्वास्थ्य और प्रशिक्षण संबंधी सभी व्यवस्थाओं में देवभोग शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंधन ट्रस्टी दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, शक्तिपीठ देवभोग के लेखापाल चंद्रशेखर सोनवानी, ब्लाक समन्वयक चरण सिंह यादव,युवा प्रकोष्ठ के जिला सह समन्वयक महेश्वर बघेल,जिला युवा प्रकोष्ठ के शिविर प्रभारी भगवानों बेहरा,लीलाम्बर सोनवानी, अंजली तायल,संतलाल ध्रुव, तेजेश कुमार बिसी,हेमसागर यादव सहित सभी ईकाई प्रभारी और देवभोग शक्तिपीठ के सभी गायत्री परिवार का विशेष योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments