Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: विप्र सभागार कोमाखान में भागवत के एक अध्याय सुना बताई गई अक्षय तृतीया की महिमा ।

विप्र सभागार कोमाखान में भागवत के एक अध्याय सुना बताई गई अक्षय तृतीया की महिमा । 


महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता 





 कोमाखान ,आज दिनांक 10.5.22 शुक्रवार को विप्र सभागार कोमाखान में नित्य प्रातः स्मरणीय भगवान विष्णु स्वरूपी भृगुकूल श्रेष्ठ रेणुकानंद भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर ब्राम्हण समाज कोमाखान के द्वारा विप्र सभागार कोमाखान में भगवान श्री परशुराम जी के छाया चित्र का विधि विधानुसार प्रातःशुभ बेला में पवित्र मंत्रोपचार से पूजन अराधना कर संपूर्ण छेत्र वा सर्व मानव समाज की श्रेष्ठ मंगल कामना की गई ।

पूजन में आचार्य पंडित मोतीलाल तिवारी ,महाकाली शक्तिपीठ ,टेमरी द्वारा भगवान के विभिन्न अवतारों वा भागवत कथा के एक अध्याय के माध्यम से भगवान परशुराम जी की महिमा का बखान किया गया तथा उड़िया भाषा में स्व स्वर मंत्रोपचार कर सभा को मंत्रमुग्ध कर दिए । उन्होंने पूजन में आए सभी विप्रो को रामायण मनका 108 स्मूर्ण, तथा परशुराम जी का तेल चित्र पोस्टर भेंट किए ।आने वाले समय 19,20 मई  को आयोजित कार्यक्रम जिसमें 31बटुकों का उपनयन संस्कार वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम वा सम्मान समारोह पे विस्तार से चर्चा कर प्रमुखों को जिम्मेदारियां दी गई ।

     कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज प्रमुख पंडित शिव प्रसाद उपाध्याय सचिव पंडित डा.विजय शर्मा , आचार्य कीर्ति उपाध्याय,आचार्य प .मोतीलाल तिवारी , आचार्य सुनील शुक्ल , प .हिरेंद्र उपाध्याय, प .कांति तिवारी कोसमर्रा , प.अरुण शुक्ल तथा युवाविंग से श्री जितेन्द्र खरे,तनुज उपाध्याय उपस्थित रहें ।

Post a Comment

0 Comments