Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: लोहारा के सरकारी अस्पताल में हो रही थी जीवन दीप समिति द्वारा मरीजों से 50 रुपए की वसूली, युवराज निवेंद्र सिंह टेकाम ने उच्च अधिकारियों से बात कर कराया बंद, लोगों को मिली राहत

लोकेशन बालोद

दीपक देवांगन


लोहारा के सरकारी अस्पताल में  हो रही थी जीवन दीप समिति द्वारा मरीजों से 50 रुपए की वसूली, युवराज निवेंद्र सिंह टेकाम ने उच्च अधिकारियों से बात कर कराया बंद, लोगों को मिली राहत



बालोद। डौंडीलोहारा में संचालित शासकीय अस्पताल में इलाज के नाम पर जीवन दीप समिति द्वारा 50 रुपए वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। जिसकी जानकारी लगते ही लोहारा के युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने मरीजों के हित में पहल करते हुए उक्त वसूली को विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करके बंद कराया। तत्काल वे मामले की शिकायत मिलते ही अस्पताल पहुंचे और संबंधित मरीज और परिजनों सहित अस्पताल प्रबंधन से मिलें। इस तरह अधिक वसूली पर उन्होंने प्रबंधन सहित जीवनदीप समिति के पदाधिकारी के समक्ष नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में आप लोगों ने काफी लूट मचाई है। अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवराज के नाराजगी के सामने जीवनदीप समिति की एक ना चली और फिर तत्काल अधिक वसूली को बंद कराया गया। आगे अब इस तरह से वसूली नहीं होने की बात कही गई। शासन के नियम के तहत सरकारी अस्पताल में महिलाओं,60 साल से अधिक उम्र और गर्भवती महिलाओं का  पर्ची शुल्क लिया ही नहीं जाना है। इसके बावजूद जीवनदीप समिति द्वारा एक महिला मरीज से ₹50 का शुल्क लिया गया था। जिसके रसीद भी परिजनों ने दिखाए हैं। जिसपर तत्काल युवराज टेकाम ने  संज्ञान लिया और उक्त सभी को बंद कराते हुए कहा गया कि अब इस तरह से वसूली नहीं की जाएगी। युवराज द्वारा किए गए इस पहल से लोगों ने काफी राहत महसूस की।



नए अस्पताल में नहीं है रानी झमित कुंवर का नाम, पर्ची में आज भी चल रहा, इस पर भी नाराजगी




जीवनदीप समिति द्वारा जो पर्ची काटी जाती है उसमें आज भी राज परिवार से जुड़े रानी झमित कुंवर स्वास्थ्य केंद्र के नाम का उल्लेख है। जबकि वर्तमान में जो कांग्रेस शासन काल के तहत नया अस्पताल भवन बना है उसमें रानी झमित कुंवर के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है, ना हीं किसी तरह से बोर्ड लगाया गया। इसको लेकर भी युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने नाराजगी जताई और कहा कि 1961 से अस्पताल का जो नाम चल रहा है वह नए अस्पताल में नजर नहीं आता । पर्ची सहित सारे दस्तावेजों में झमित कुंवर देवी का नाम है। तो अस्पताल में नाम क्यों नहीं लिखा गया है। इस व्यवस्था की भी मैं निंदा करता हूं। क्षेत्र में लगातार कांग्रेस की सरकार ने लूट मचा कर रखे थे। पर अब भाजपा सरकार में क्षेत्र के लोगों के साथ इस तरह से अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कहीं भी किसी तरह की दिक्कत होती है तो मरीज या परिजन उनसे संपर्क कर सकते हैं।स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के साथ अस्पताल में हो रही किसी भी तरह की परेशानी को वह आगे भी गंभीरता से लेंगे। साथ ही उन्होंने प्रबंधन और समिति के लोगों को हिदायत दी कि दोबारा इस तरह से शिकायत नहीं आनी चाहिए। उनकी नाराजगी को देखते हुए जीवनदीप समिति ने तत्काल ₹50 की जो वसूली की जा रही थी उस पर अब पूरी तरह से रोक लगा दी है।



जिला अस्पताल में ₹10 पर यहां 5 गुना ज्यादा वसूली 


ज्ञात हो कि बालोद के जिला अस्पताल तक में पर्ची का शुल्क ₹10 तक लिया जाता है। इससे ज्यादा नहीं लेते। लेकिन दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद  लोहारा के सरकारी अस्पताल में पर्ची शुल्क पांच गुना  ₹50 जीवनदीप समिति द्वारा वसूल किया जाना अधिक प्रतीत होता है। जो कि समिति की मनमानी को उजागर करता है  जिससे सरकारी अस्पताल आने वाले मरीज और परिजनों को आर्थिक समस्या भी होती है। ऐसे में लाल निवेंद्र सिंह टेकाम के प्रयास से उक्त अधिक वसूली को पूरी तरह से बंद करवा कर स्वास्थ्य क्षेत्र में मरीज और परिजनों लिए आर्थिक राहत की सुविधा दिलाने का विशेष प्रयास किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे