सांकरा जोंक : *ग्राम बल्दीडीह में दो दिवसीय रामायण कथा का भव्य आयोजन*
सांकरा जोंक नदी किनारे स्थित ग्राम बल्दीडीह में प्रति वर्ष की भाँती इस वर्ष भी दो दिवसीय रामायण कथा का आयोजन 1 जून से किया गया । दूर-दराज से आए मानस मंडलियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। ग्राम बल्दीडीह में आयोजित मानस गान व सत्संग करने गांव के अलावा आसपास के गांव के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। हेमराज निषाद ने बताया गया कि सहभागी मानस मंडली गायत्री मानस परिवार लोहराकोट, जय बजरंग मानस परिवार उतेकेल, खुशबू मानस परिवार खुर्शीपार, मानस परिवार रिकोकला , मानस परिवार ठुमसा (पटेवा) , मानस परिवार अंसुला ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ग्राम प्रमुख महेश सिन्हा ,रुखमण डडसेना, उत्तर भोई , रामलाल सिन्हा , महेत्तर बरिहा, रामकुमार सिन्हा, राजेश डडसेना ,हेमराज निषाद, उदल सिंह निषाद, राजकुमार निषाद , संतराम निषाद , ग्राम बैगा गणेशराम राव , धीरपाल दीवान , भुनेश्वर यादव , संतोष डडसेना, साधुराम चौहान ,गौतम मेहेर , दिलीप दास, रमेश साहू , उग्रसेन यदु, हरिराम यदु , जगन्नाथ भोई , पंडित अंतर्यामी दास, सुमंत महापात्रा , ग्राम कोटवार बंशीलाल एव बहुत संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
0 Comments