Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: विश्व पर्यावरण दिवस

लोकेशन बालोद

दीपक देवांगन


05 जून विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा स्वच्छ धरा समिति छत्तीसगढ़ की टीम को लगातार 64 सप्ताह से कार्यरत पर्यावरण उत्प्रेरक के रूप में प्रशस्ति पत्र भेंंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर स्वच्छता एवं आजकल की भीषण गर्मी को देखते हुए पेड़ पौधे लगाने पर विशेष ज़ोर दिया गया।


कार्यक्रम के पूर्व में तालपुरी नगर वन में स्वच्छ धरा समिति ,छत्तीसगढ़ की टीम अपने उद्देश्य हरा भरा,स्वच्छ धरा की तर्ज पर आंवला का पौधारोपण किया तथा इसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली।नवनीत हरदेल ने कहा कि पौधारोपण तो आसान है पर पौधे की देखभाल करना बड़ा कठिन है।

इस अवसर पर स्वच्छ धरा समिति छत्तीसगढ़ के संस्थापक एंव प्रदेश अध्यक्ष नवनीत हरदेल,भिलाई अध्यक्ष सुरेंद्र साहू,सचिव भानुसिंह साहू कार्यकारिणी सदस्य उमेेद साहू,उपासना साहू, गोपाल चोपकर,श्वेता जैन,सरोज टहनगुरिया,जयेश शिंंगणे,धर्मेंद्र फुंंडे,अर्जुन जाल, होत्रि वर्मा,सुधीर गढ़वाल हुए।

Post a Comment

0 Comments