Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करना पड़ा मंहगा आरक्षक को मिली सजा किया लाइन अटैच*

*अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करना पड़ा मंहगा आरक्षक को मिली सजा किया लाइन अटैच*

 

Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना 


बेलगहना.....



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला बेलगहना थाना अंतर्गत ग्राम बिटकुली के पास की है जहाँ बिना वैध दस्तावेज के रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्टर को थाना लाकर कार्यवाही करना एक आरक्षक को महंगा पड़ गया है ट्रेक्टर मालिक द्वारा अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिरिक्षक के पास शिकायत की गई जिसपर आनन फानन में आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है क्या अपराध रोकने वालों को भी अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी निभाने की सजा दी जाति है उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी के निर्देश पर प्रधानआरक्षक द्वारा की गई जिस पर एक आरक्षक को बनाया गया बलि का बकरा। कार्यवाही के बावजूद सजा दी गई है तो सजा कार्यवाही करने वालों पर होनी चाहिए।

   क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों पर  बेलगहना पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है ऐसे में झूठी शिकायत पर बिना जाँच के आरक्षक के खिलाफ कार्यवाही कहां तक उचित है ऐसे में पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारियों का मनोबल गिरना स्वभाविक है जिससे चोरी, जुआ, शराब जैसे अन्य अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने से  विभागीय कर्मचारी कतराएंगे। मामले में बिना जाँच के कार्यवाही समझ से परे है।

Post a Comment

0 Comments