*क़ृषि कार्य हेतु खाद बीज भंडारण एवं अग्रिम उठाव को बढ़ावा देने आदेश जारी*
*अवकाश दिवस में भी खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने किया गया निर्देशित*
Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना
बिलासपुर.....छत्तीसगढ़ शासन क़ृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रोद्योगिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर निर्देशानुसार बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने संबंधित समस्त विभागों को आदेश जारी किया है जिसमें मानसून पूर्व खरीफ 2024 की तैयारियों एवं सभी क़ृषि आदानो जैसे- बीज एवं खाद उर्वरक की मांग के अनुसार जिले के प्राथमिक क़ृषि साख समितियों में बीज एवं उर्वरक भंडारण तथा कृषकों द्वारा अग्रिम उठाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तथा सहकारी समितियो में उपस्थित रहकर शिविर लगाकर कृषकों को केसीसी बनवाने एवं खाद बीज की अग्रिम उठाव वितरण की कार्यवाही करने हेतु तथा कृति कार्यवाही की प्रगति प्रतिवेदन प्रति दिवस विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों के माध्यम से उपसंचालक कृषि को उपलब्ध कराने हेतु सहकारी समिति के अंतर्गत कृषि विकास अधिकारी,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं सहकारी समितियां के संस्था प्रबंधक को सहायक के रूप में नियुक्त कर ड्यूटी लगाई गई है।
सभी नियुक्त नोडल अधिकारी एवं सहायक अपने सहकारी समितियां में नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे एवं अवकाश के दिवसों में भी सहकारी समितियां कृषक हित में कार्यरत एवं खुली रहेगी तथा खाद एवं बीज के मांग भंडारण एवं अग्रिम उठाव को प्राथमिकता देते हुए मिशनमोड में कार्य करने निर्देश जारी किया है...
0 Comments