Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: खरीफ फ़सल की तैयारी में जुटे अंचल के किसान, खेतों की हो रही तैयारी*

*खरीफ फ़सल की तैयारी में जुटे अंचल के किसान, खेतों की हो रही तैयारी*



  दुर्गूकोंदल ।क्षेत्र के किसान रबी फसल की कटाई मिजाई  के बाद क्षेत्र के किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए हैं वहीं मानसून की प्रतीक्षा में किसान लगे हुए हैं खेतों के साफ-सफाई कर गोबर सहित उर्वरक डाल रहे हैं पूरे अंचल में क्षेत्र के किसान मेडो को व्यवस्थित करने में जुटे हैं कई किसान खेतों में जुताई कर खुला छोड़ रहे हैं ताकि खरपतवार और शत्रु , कीट  नष्ट हो जाए कई किसान खेतों की गुणवत्ता को बरकरार रखते गोबर खाद डाल रहे हैं ट्रैक्टर और बैलगाड़ी के माध्यम से गोबर खाद खेतों तक ले जा रहे हैं बारिश शुरू होते ही खेती किसानी की जाएगी क्षेत्र के किसान फसल लेने के बाद सुखे पौधों को खेत में जला रहे हैं इसके चलते पर्यावरण और मृदा प्रदूषण हो जाता है इधर खरीफ का सीजन की तैयारी को लेकर किसान आदिम जाति सहकारी समिति से खाद बीज दवाई एवं नगद राशि अग्रिम उठाव कर रहे हैं कई किसानों को खाद बीज के लिए प्राइवेट भी दुकानों से बीज खाद खरीदना पड़ रहा है अनेक किसान खेतों में जो खेतों की उर्वरता को प्रभावित करता है आग लगाने से खेतों की मृदा के कार्बन की मात्रा में वृद्धि होती है जो फसलों के लिए नुकसानदायक है अच्छी फसल के खेतों में नाइट्रोजन स्थिरीकरण भी जरूरी है कहीं क्षेत्र के कई किसान खेतों का समतलीकरण गहरीकरण एवं जेसीबी ट्रैक्टर से कार्य कर रहे मानसून की प्रतीक्षा में लगे हुए हैं कुल मिलाकर क्षेत्र के किसान खेती खरीफ फसल की तैयारी में जुटे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments