*नौतपा के आखिरी दिन, मौसम बदला*
दुर्गूकोंदल । पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित दुर्गूकोंदल अंचल में इन नौतपा के आठ दिनों तक पुरा अंचल सूर्या के ताप से तप रही थी। नौतपा के आखिरी दिन मौसम में बदलाव आया जिससे तापमान में भी गिरावट हुई , बादलों की धमाचौकड़ी जारी रहने से पारे की चाल पर रोक लग गई । पारा 44डिग्री से 38डिग्री पर जाकर ठहर गया। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए बारीश होने का इंतजार करते नजर आये ।तापमान और ऊपर चढ़ पाता इससे पहले ही बादलों ने आसमान में डेरा जमाना शुरु कर दिया। बादलो की छाया होने से लोगों को गर्मी से काकी हद तक राहत मिली।
0 Comments