लोकेशन बालोद
दीपक देवांगन
स्वच्छ धरा समिति,छत्तीसगढ़ के स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत सुप्रसिद्ध नाड़ी वैध प्रदेेश संरक्षक बिरेन्द्र देशमुख के मार्ग दर्शन पर लगातार 64वें सप्ताह में शिव हनुमान मंदिर परिसर,शिवनाथ नदी मुक्तिधाम,दुर्ग में स्वच्छता एंव पर्यावरण जागरुकता अभियान चलाकर मंदिर परिसर में साफ-सफाई कर कचरे को डस्टबीन में डाला गया।तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में फूल के पौधे रोपित किए। पूर्व में लगे पौधे के आसपास उगे खरपतवार, गाजर घास को उखाड़कर साफ-सफाई किए इन पौधों की बरसात के पूर्व उचित देखभाल भी हो सके।
इसके पश्चात मंदिर परिसर पर स्थित शिवनाथ नदी में संयुक्त स्वच्छता समूह के साथ मिलकर पत्रिका अमृतम जलम के तहत नदी में जल कुंभी, पाॅलीथीन को निकालकर एक निर्धारित स्थान पर डंप किया।आने जाने वालों से मंदिर परिसर, सार्वजनिक स्थल, तालाब,नदी में कचरा न फेंकने का निवेदन भी किया।इस पुनीत कार्य में संस्थापक एंव प्रदेश अध्यक्ष नवनीत हरदेल,प्रदेेश संयोजक ऋषि प्रसाद देशमुख,भिलाई अध्यक्ष सुरेंद्र साहू,कार्यकारिणि सदस्य मोनिका साहू, सरोज टहनगुरिया,श्वेता जैन,होत्रि वर्मा,विजय वर्मा,गोलू ,प्रियांशु वर्मा,पुनीत कौशिक शामिल हुए।
0 Comments