Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: सहायिका की सेवानिवृत होने पर,आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी*

*सहायिका की सेवानिवृत होने पर,आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उन्हें  सम्मान पूर्वक विदाई दी*




दुर्गूकोंदल ।आंगनबाड़ी केंद्र पाऊरखेड़ा के सहायिका भागोबाई पटेल के सेवानिवृत्त होने पर सेक्टर कोदापाखा के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने चंदा इकट्ठा कर 31सौ रूपये नगद राशि और साड़ी भेंट कर सम्मानित किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जमुना माहवे, बीरम नरेटी, अंजना यादव, श्यामा टांडिया, मनारो मंडावी ने कहा कि भागोबाई हमारे बीच में रहकर ग्राम पाऊरखेड़ा में सहायिका के पद पर लंबे समय तक सेवा दी। आज  सेवानिवृत्त हो गई है। शासन से एक मुश्त 25हजार रूपये प्रदान किया जाता है। पेंशन की सुविधा नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं से शासन काम लेती है। लेकिन सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यकर्ता और सहायिकाओं का भविष्य दयनीय हो जाती है, शासन कार्यकर्ताओं को एकमुश्त 50 हजार और सहायिकाओं को 25हजार रूपये देने का प्रावधान रखा है। लेकिन सेवानिवृत्त होने वाले कार्यकर्ताओं के भविष्य के लिए पर्याप्त नहीं है। हमने सेवानिवृत्त होने वाले कार्यकर्ता और सहायिकाओं को सांत्वना स्वरूप चंदा इकट्ठा कर राशि देते हैं। इन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त सहायिका अपनी जीवन परिवार के साथ बिताए। स्वस्थ और सकुशल रहे। इस अवसर पर रेणुका शर्मा, लोकेश्वरी खरे, लोकेश जैन, ग्वालिन कुलदीप, सियाबती ध्रुव, सुन्ती पोटाई, कुंती बघेल, बिमला माहवे, सत्यभामा कांवरे, कौशिल्या टेमरे, मनोतिन नेताम, जगनी कोर्राम, अमरोतिन निषाद, चुवेली सिन्हा, मानकी, धनसो टांडिया, रेखा जैन, बसंती सोरी, सुलोचना उयका, सहित सभी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments