Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुये भाजपा नेता*

*संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुये भाजपा नेता* 





दुर्गूकोंदल | दुर्गूकोंदल ब्लॉक के संकुल केंद्र आमागढ़ में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्यातिथि विजय पटेल पूर्व सांसद प्रतिनिधि थे, कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र में पूजा अर्चना किया गया, कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता शामिल हुये और कार्यक्रम को सम्बोधित किया, अतिथियों ने कहा की शिक्षा आज के स्थिति में महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है, विद्यालय एक ऐसी संस्था है, जहाँ बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं नैतिक गुणों का विकास होता है। 'विद्यालय' शब्द के लिए अंग्रेज़ी में 'स्कूल' शब्द का प्रयोग होता है, यह बच्चों को एक अधिगम का परिवेश प्रदान करता है जो वांछनीय विशेषताओं और गुणों को प्रदान करता है जो उन्हें अपने व्यक्तित्व को विकसित करने में सक्षम बनाता है। विद्यालय के अनुशासित वातावरण में बालक शिक्षा के साथ- साथ धर्म, सहयोग, उत्तरदायित्व आदि जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को अपना कर एक अच्छे नागरिक बनकर देश और समाज के विकास में अपना सहयोग देते है। उसके व्यक्तित्व का सामंजस्यपूर्ण विकास होता है। साथ ही साथ सांस्कृतिक गुणों का आदान - प्रदान होता है।बच्चों के परिवार के बाद, विद्यालय उनके व्यक्तित्व के सकारात्मक दृष्टिकोण को विकसित करने के लिए बच्चों के व्यवहार और आदतों को प्रभावित करता है। शिक्षा के स्तरों को मजबूत करने के लिए शिक्षक विद्यार्थियों को बोलचाल की भाषा में समझाने का प्रयास करें और उन्हें शिक्षा प्रदान करें |

 साथ ही कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पहली, छठवीं एवं नवमी में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक वंदन कर पुष्प भेंट किया और स्कूली किट प्रदान किया गया और कबाड़ से जुगाड़ में बेहतरीन कार्य करने वाले विद्यार्थि बिमलेश्वरी, धनेश्वरी, रेणुका, अश्वन्तिन, दामिनी, मोनिका, एवं MMMSE 2023 में चयन होने वाले हेमचंद कोरेटी को भी सम्मानित किया और सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, उसके पश्चात न्योता भोज का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में भाजयुमो जिला मंत्री रामचंद्र कल्लो, भाजयुमो महामंत्री विकास राजु नायक सरपंच प्रतिनिधि रतन नरेटी, शामू मेरिया, इतवारू उइके, जवाहीर पटेल, भगवान आमला, सुरेंद्र कुमार, आयतु राम, रामसिंह, तुलसिंह, सतयावती पटेल, बसंती पटेल, देवकी पटेल,रोशनी भंडारी, बिशांतिन दुग्गा सहित संकुल आमागढ़ के ग्रामीण, पालकगण एवं शिक्षक शिक्षीकाएं उपस्थित थे |

Post a Comment

0 Comments