Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: योगासन खेल जागरूकता कार्यक्रम के तहत, ऑनलाइन मीट बैठक का शुभारंभ वैदिक मंत्रो के साथ किया*

*योगासन खेल जागरूकता कार्यक्रम के तहत, ऑनलाइन मीट बैठक का शुभारंभ वैदिक मंत्रो के साथ किया*



 दुर्गुकोंदल: कांकेर योगासन एसोसिएशन जिला कांकेर द्वारा योगासन खेल जागरूकता कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन मीट बैठक 2जुलाई मंगलवार को आयोजित किया गया। बैठक का शुभारंभ वैदिक मंत्रों के साथ दिनेश देवांगन द्वारा किया गया।बैठक में संजय वस्त्रकार ने बताया कि योगासन खेल को 2021में खेल का दर्जा प्राप्त होने के पश्चात जिले में 2022 एवं 2023 में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई इनमें से राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी सम्मिलित हुए साथ ही साथ हमारे जिले में राष्ट्रीय कोच के रूप में नामेंश्वरी नरेटी ने अभी-अभी नेताजी सुभाषचंद राष्ट्रीय खेल अकादमी पटियाला में प्रशिक्षण प्राप्त करके आने पर उन्हें बधाई दी गई एवं इसके पूर्व गिरीश परमाणिक ने राष्ट्रीय कोच का प्रमाण पत्र प्रशिक्षण प्राप्त किया है।इसी क्रम में राष्ट्रीय निर्णायक की प्रशिक्षण प्राप्त संजय वस्त्रकर को भी बधाई दी गई।साथ ही योगासन खेल एशियाई खेल में सम्मिलित होने पर व 2036 के ओलंपिक खेल में सम्मिलित होने पर खुशी जाहिर की गई व इस कार्य के लिए वर्ल्ड योगासन के अध्यक्ष परम पूज्य स्वामी रामदेव जी एवम राष्ट्रीय महासचिव डॉ जयदीप आर्य को इस पुनीत कार्य पर बधाई व योगासन खेल प्रेमियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। बैठक में प्रमुख तौर पर 2024 में चतुर्थ योगासन प्रतियोगिता संपन्न कराने इसकी व्यवस्था एवं विभिन्न आयु समूह के योगासन खिलाड़ी प्रत्येक विकासखंड में तैयार करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।इसके पूर्व योगासन खेल में पांच विधा शामिल थे। अब यह विधा 17 हो गई है इन 17 विधाओं में योगासन के खिलाड़ी को प्रत्येक विकासखंड में तैयार करने के लिए विकासखंड प्रभारी को अपने विकासखंड के खिलाड़ियों के लिए कार्यशाला का आयोजन कर राष्ट्रीय कोच के मार्गदर्शन में योगासन खिलाड़ी तैयार करने को कहा गया ताकि कांकेर जिले के योगासन खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। बैठक में चारामा में प्रतियोगिता सम्पन्न कराने हेतु निर्धारित भवन जहां कार्यक्रम संपन्न होना है एवं प्रचार प्रसार और प्रत्येक विधा के लिए निर्णायक की उपस्थिति पर चर्चा की गई। बैठक के समापन में उत्तर प्रदेश हाथरस में धार्मिक प्रवचन के दौरान भगदड़ मचने पर श्रद्धालुओं की हृदय विदारक मृत्यु होने पर दी मिनट का मौन रखकर मृतात्मा के शांति एवं परिवार को उस दुखद घड़ी में दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में कांकेर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सरकार,उपाध्यक्ष मोहन सेनापति, कोषाध्यक्ष उपेश्वर सिंह ठाकुर,राष्ट्रीय कोच नामेश्वरी नरेटी,गिरीश परमानिक,दिनेश देवांगन,ईश्वर साहू,नरसिंग तेता,उमा साहू,सविता मरकाम  ने अपनी बात रखी और सभी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।अंत में मोहन सेनापति जी के द्वारा शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

0 Comments