*खंड शिक्षा अधिकारी ने ली हेड शिक्षकों की बैठक,तय समय के पूर्व कार्य पूर्ण करने कहा*
दुर्गूकोंदल ।राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी हेतु विकासखंड के समस्त माध्यमिक शाला प्रधान पाठकों की बैठक ली गई , समस्त प्रधान पाठक माध्यमिक शाला की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी,एस पी कोसरे सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, अंजनी मंडावी खंड श्रोत समन्वयक लतीफ सोम की उपस्थिति में आहूत की गई जिसमे विभिन्न एजेंडा पर चर्चा कर जिला से तय की गई निर्धारित समय पर कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने निर्देशित किया गया,एजेंडा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित बच्चो का one time registration के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तय समय के पूर्व कार्य पूर्ण करने कहा गया
/06 अगस्त को होने वाले मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया।साथ ही पूर्व तैयारी और कार्यवाही विवरण बनाने निर्देशित किया गया।
प्रधान मंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत मोबाइल app के माध्यम से AMS में प्रविष्ठि की जानकारी दी गई।एक भारत श्रेष्ठ भारत अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई।
नवीन सत्र के NMMSE की तैयारी और आवश्यक दस्तावेज की जानकारी।उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत सभी ग्राम प्रभारी शिक्षको को टाइम लाइन के अंदर पंजीयन पूर्ण करने निर्देशित किया गया साथ ही सभी ग्राम प्रभारी शिक्षको को उल्लास शपथ दिलाई गई।
0 Comments