Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: आम आदमी पर महंगाई की मार, टमाटर 60 तो करेला_शिमला मिर्च 100 के पार*

*आम आदमी पर महंगाई की मार, टमाटर 60 तो करेला_शिमला मिर्च 100 के पार*

करेला 120-130 रुपए, मुनगा 120-140 रुपए, शिमला मिर्च 100-110 रुपए पर, टमाटर 50-60 रुपए किलो


प्याज में भी 5 रुपए की तेजी आई, खुदरा भाव 40. 50 रुपए प्रति किलो पर पहुंचा


पिछले दो माह से एकतरफा तेजी की ही स्थिति कायम अधिकांश सब्जियों के भाव 5 से 7 रुपए किलो बढ़े




दुर्गूकोंदल ।सब्जियों की लगातार बढ़ रही कीमतों ने आम आदमी की थाली का स्वाद बिगाड़ दिया है। पिछले दो माह से एकतरफा तेजी की ही स्थिति बनी हुई है। बीते सप्ताह की तुलना में अधिकांश सब्जियों के भाव 5 से 7 रुपए किलो बढ़े हैं।सब्जी विक्रेता मैनू राम नरेटी कार्तिक दीवान ने बताया कि बाजार में टमाटर, परवल, पत्तागोभी की ही भरपूर आवक है। शेष सभी सब्जियों की आवक कम रहने से कीमतों में तेजी की धारणा बनी हुई है। ज्यादातर सब्जियों के भाव 35 रुपए से लेकर 100 रुपए के मध्य है। प्याज की कीमतों में 5 रुपए किलो की वृद्धि के साथ खुदरा भाव 45-50 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं।धनिया 135-140 रुपए-दुर्गुकोन्द्ल साप्ताहिक बाजार के  में धनिया 135-140 रुपए की मजबूती पर है। गाजर 35-40 रुपए, चुकंदर 40-45 रुपए, हरी मिर्च 85-90 रुपए, प्याज 45-50 रुपए, पत्तागोभी 40-45 रुपए, फूलगोभी 70-80 रुपए, भिंडी 70-75 रुपए, बरबट्टी 100 80 रुपए, लाल बरबट्टी 75-80 रुपए, करेला 120-130 रुपए, तुरई 60-70थोक सब्जी बाजार में अभी सब्जियों की 70 फीसदी आवक राज्य के बाहर से हो रही है। बंगलुरु से टमाटर, बंगाल से परवल और दिल्ली-छिंदवाड़ा से पत्तागोभी की आवक

सब्जियों की 70 प्रतिशत आवक राज्य के बाहर से,अच्छी हो रही है। शेष सब्जियों की आवक,मांग की तुलना में कम है। दूसरी ओर प्रदेश सेकुचई, हरी मिर्च, खीरा, लौकी की अच्छीडिमांड मध्यप्रदेश और ओडिशा के लिएनिकल रही है। स्थानीय किसानों से भाटा, लौकी की नई आवक शुरू हो गई है। इस माह के अंत तक आवक बढ़ने से सब्जियों के दाम घटने की संभावना बताई जा रही है।प्रति किलो बताया जा रहा है। नींबू के भाव घटे हैं। खुदरा बाजार में नींबू 3 से 4 रुपए प्रति नग है।अदरक 150-160 रुपए, लहसुन 200-220 रुपए, मुनगा 120-140 रुपए, टमाटर 50-60 रुपए, आलू 35-40 रुपए, परवल 100 रुपए, डेंस 80-90 रुपए, कुंदरु 40-45 रुपए, खीरा 30-35 रुपए, शिमला मिर्च 100-110 रुपए, भाटा 40 45 रुपए, लौकी 35-40 रुपए, कुचई 45-50 रुपए, नींबू 2 से 2.50 रुपए प्रति नग थोक बाजार में गाजर 22-25 रुपए, चुकंदर 20- 25 रुपए, हरी मिर्च 65-70 रुपए, प्याज 36-42 रुपए, धनिया 110-120 रुपए, पत्तागोभी 22-28 रुपए, फूलगोभी 45-50 रुपए, भिंडी 45-50 रुपए, बरबट्टी 55- 60 रुपए, लाल बरबट्टी 55-60 रुपए,

करेला 90-100 रुपए, तुरई 40-45 रुपए, अदरक 120-140 रुपए, लहसुन 160- 170 रुपए, मुनगा 85-100 रुपए, टमाटर 55-60 रुपए, , परवल 20-25 रुपए, डेंस 60-70 रुपए, कुंदरू 25-30 रुपए, खीरा 15-20 रुपए, शिमला मिर्च 75-80 रुपए, भाटा 25-30 रुपए, लौकी 20-25 रुपए, कुचई 30-35 रुपए तथा कच्चा आम 35-40 रुपए प्रति किलो है। नींबू 2 से 2.50 रुपए प्रति नग है।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे