Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: संकुल स्तरीय प्रवेशोत्सव मनाकर,बच्चों ने न्योता भोज का लिया आनंद*

*संकुल स्तरीय प्रवेशोत्सव मनाकर,बच्चों ने न्योता भोज का लिया आनंद*






दुर्गूकोंदल ।विकासखण्ड दुर्गूकोंदल अंतर्गत संकुल केन्द्र आमागढ़ में संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 1हाईस्कूल,2 मां.शा.एवं 6 प्रा.शा.के बच्चे, शिक्षक और पालक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मां.शाला आमागढ़ के प्रधान पाठक श्री श्यामलाल कड़ियाम ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजय पटेल पूर्व सांसद प्रतिनिधि उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रुप में श्री रतन नरेटी हानपतरी, श्री रामदयाल यादव प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला चेमल, विकास राजू नायक ,सामू मेरिया ,रामचंद्र कल्लो ,सत्यवती पटेल थे ।

कार्यक्रम की शुरुआतअतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया ।बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं पुष्प कुछ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में संकुल प्राचार्य श्री रघुनाथ साहू ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देकर संकुल स्तरीय कार्यक्रम में नवीन बच्चों हेतु उत्सव आयोजन की सार्थकता की जानकारी दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्यामलाल कड़ियाम ने बच्चों को नियमित शाला आने प्रेरित किया ।पूर्व सरपंच श्री रामचंद्र कल्लो ने सभी पलकों को शाला से जुड़े रहने की अपील की। मुख्य अतिथि श्री विजय पटेल ने कड़ी मेहनत कर बच्चों को अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरित किया। श्री धनाजु नरेटी ने ने गोंडी गीत गाकर शाला प्रवेश हेतु बच्चों का मनोरंजन किया। चंद्रिका सहारे प्रधान पाठक ने सभी बच्चों को बधाई दी। 

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात कक्षा पहली ,छठवीं एवं कक्षा नवमी के बच्चों का मुंह मीठा कराकर एवं तिलक लगाकर पुस्तक एवं गढणवेश प्रदान किया गया। पूर्व माध्यमिक शाला के छात्र हेमचंद को जिन्होंने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सफलता हासिल की है ,उसे प्रधान पाठक श्री कड़ियाम सर के द्वारा नगद राशि एवं शिक्षक श्री अनिल वर्मा के द्वारा स्कूल बैग प्रदान किया गया। इसके अलावा संकुल स्तरीय विज्ञान गणित क्विज प्रतियोगिता में जिन बच्चों को सफलता मिली थी, उन्हें भी उपहार प्रदान किया गया

कार्यक्रम में अतिथियों का आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम की समापन की घोषणा संकुल समन्वयक द्वारा किया गय कार्यक्रम का संचालन संजय वस्त्रकार व्याख्याता द्वारा किया गया कार्यक्रम समापन के पश्चात न्यौता भोजन भी संकुल के सभी बच्चों एवं अतिथियों को कराया गया कार्यक्रम में संकुल के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व ग्रामीण बहुत संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments