*बारिश में पेयजल की समस्या,सोलर पंप हुआ बंद,जल आपूर्ति हुई ठप*
दुर्गूकोंदल | ग्राम पंचायत लोहत्तर के साथ साथ आसपास के गाँवो में लगातार बारिश होने से गाँवो में पीने के पानी के लिये तरसना पढ़ रहा है लोहत्तर में एक ही आसरा है पानी टंकी पीने के पानी का जो लगातार बारिश के चलते पानी सप्लाई बंद हो गया है, और लोगों को नलकूपो में पानी जाना पड़ता है और लोहत्तर में मात्र 03 हेंडपम्प ठीक से काम कर रहें है इसलिए ग्रामीणों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही ग्राम सोनादाई और सिलपट में भी जल जीवन मिशन के तहत सोलर टंकी से पानी का सप्लाई गांव में होता था लेकिन धुप ना निकलने के कारण और लगातार बारिश होने के कारण से टंकी में पानी नहीं चढ़ पा रहा है जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है,
0 Comments