*कंगलू कुम्हार कालेज में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि।*
दुर्गूकोंदल ।कंगलू कुम्हार महाविद्यालय दुर्गूकोंदल में बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ करगिल विजय दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम 1999 के करगिल युद्ध में भारत की जीत की याद में और हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करने के लिए आयोजित किया गया। महाविद्यालय परिवार इस उत्सव का हिस्सा बनने पर बहुत ही गर्व महसूस करता है और छात्रों के बीच देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण को बढ़ावा देता है।कार्यक्रम की शुरूआत वीर शहीदों के चित्र पटल पर मोमबत्ती प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर करगिल युध्द के विजयी सफर में अपनी प्राण की आहूति देने वाले उन सभी शहीद वीर सपूतों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया।उक्त कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न विधाओं जैसे- भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं रंगोलप्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
*निबंध प्रतियोगिता*
*प्रथम* - सुनिल कुमार पुड़ो - बीएससी भाग - तीन
*द्वितीय* -पीयूष कुमार नेताम - बीएससी भाग - दो
*भाषण प्रतियोगिता*
*प्रथम*- ज्योति साहू - बीएससी भाग - दो
*द्वितीय* - मुकेश कुमार भाषण - बीएससी भाग - दो
*रंगोली प्रतियोगिता**प्रथम*- दिव्या, परदेशीन - बीए भाग- दो*द्वितीय* - सानिया, अलिशा, कंचन - बी काॅम भाग- तीन*तृतीय* - डिम्पल एवं साथी - बीएससी भाग- एक*चित्रकला प्रतियोगिता**प्रथम (संयुक्त )* - ऋतु जैन, हीना- बीएससी - भाग दो एवं नाजिया, बबीता, लक्ष्मी, माया - बीए भाग - तीन*द्वितीय*- उमेश मरकाम, समीर जाड़े - बीएससी भाग- दो *तृतीय*- सुक्रिता - बीएससी भाग- दो।कार्यक्रम में प्राचार्य डी.एल. बढ़ाई, वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक सतीश चंद्र खंग, खेमनलाल मंडावी, देव सिंह कांगे, याकूब टोप्पो, मंजू पुरबिया व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
0 Comments