*पाँच दिनों से बिजली गुल,भुरके के ग्रामीण परेशान*
दुर्गूकोंदल ।कोड़ेकुर्से सब स्टेशन का करकपाल फीडर पर ग्राम - भूरके मे 4- 5 दिनों से ब्लैक आउट है ग्रामीण बिजली आफिस मे शिकायत करने पर भी सुधार कार्य करने पर ध्यान नहीं देते है, जब से कोड़ेकुर्से मे सब स्टेशन बना है थोड़ा सा पानी गिरे या थोड़ा भी हवा तूफान हो बिजली बंद होजाता है , जिसमे यहाँ के स्कूली बच्चे चिमनी के उजाला के सहारे पढ़ाई करने मजबूर है, धुँआ से स्वास्थय भी ख़राब हो रहा है! ग्रामीण -महेश कोवाची, कृष्णा कोवाची, रामलाल, बारसाय,चंदनकोवाची,कुमारसाय ने बताया कि कई सदी पहले लगा बिजली खम्बा टेढ़ा एवं तार हवा मे हिलता रहता है, जिसे बदलने की आवश्यकता है इस और विभाग ध्यान नहीं दे रहा है जबकि उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल बराबर हर महीना दिया जाता है ,हर घर से बिजली का बिल अदा किया जाता हैं, अगर इसीप्रकार रवैईया रहा तो ग्रामीणो को बिजली विभाग
के प्रति आंदोलन कर धरना प्रदर्शन करने की बात कही है बिजली बंद होने से ग्राम में पेयजल की समस्या बनी है ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति जल्दी से जल्दी करने की मांग विद्युत विभाग से की गई है। इस संबंध में कनिष्ठ यंत्री छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल कोड़ेकुर्से के नरोत्तम राठिया ने कहा है कि बारिश के चलते पुराने पोल गिर चुकी है बहुत जल्दी विद्युत गांव में बहल की जाएगी।
0 Comments