Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: विधानसभा सत्र में भानुप्रतापपुर विधायक नक्सल क्षेत्र से पुलिस के तबादले का उठाया मुद्दा*

*विधानसभा सत्र में  भानुप्रतापपुर विधायक नक्सल   क्षेत्र से पुलिस के तबादले का उठाया मुद्दा*

भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने गृहमंत्री विजय शर्मा से पूछे सवाल



दुर्गुकोदल । भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ पुलिस कर्मियों की पदस्थापना का मामला उठाया। कांग्रेस विधायक ने गृह मंत्री से' सवाल पूछा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के पुलिस कर्मियों की मैदानी इलाकों में पदस्थापना का क्या प्रविधान है? दिशा निर्देश का क्या पालन किया गया है और कर्मचारियों के लिए दिशा निर्देश कब तक जारी होंगे।  पुलिसकर्मियों के आवास की व्यवस्था की भी जानकारी मांगी गई।जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा ऐसे पद जो उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर प्रमोट होते हैं, उनकी कम से कम तीन सालों तक के लिए नक्सल क्षेत्रों में पदस्थापना की जाती है या जिन कर्मचारियों की उम्र 54 वर्ष से कम है उनकी भी पदस्थापना का प्रविधान है। नक्सल इलाकों में तीन सालों नौकरी के बाद पुलिस कर्मियों की अन्य जिलों में पदस्थापना का प्रविधान है। गृहमंत्री ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस कर्मियों की पदस्थापना का विभाग से दिशा निर्देश जारी है। उसका समय समय पर पालन किया जाता रहा है। पुलिसकर्मियों के तबादले का निर्देश पुलिस मुख्यालय की स्थापना समिति की बैठक में हुए निर्णय के बाद जारी किया जाता है। गृहमंत्री ने बताया

छ.ग. विधानसभा2024 | प्रश्नकाल

*श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी*

*विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्र के मामलों को सवाल करतीं भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी


कि नक्सल इलाकों से मैदानी इलाकों में ट्रांसफर के लिए नियम पहले से बने हुए हैं, जिसका पालन किया जाता रहा है। वहीं आवास की जानकारी देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग में पदस्थ कर्मचारियों के लिए 18,355 आवास उपलब्ध है, वहीं 898 आवास निर्माण किए जा रहे है। बाकी के आवास के लिए 2024-25 के मुख्य बजट में प्रविधानित है। उन्होंने पिछली

सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में आवास को लेकर काम नही किया गया, इसलिए हमको ज्यादा काम करना पड़ेगा। इस पर आगे भी अभी करना है।एक ही जगह में पुलिसकर्मी दस-दस साल से पदस्थः प्रश्नकाल में कांग्रेस सदस्य सावित्री मंडावी ने लंबे समय से नक्सल इलाकों में पदस्थ पुलिस कर्मियों कातबादला नहीं होने का305 पुलिसकर्मियों का जल्द होगा तबादलाकांग्रेस सदस्य विक्रम मंडावी ने कहा कि बीजापुर इलाके में 20-22 साल से आरक्षक स्तर के पुलिसकर्मी पदस्थ हैं। उनका तबादला नहीं हो पा रहा है। इसके जवाब में गृहमंत्री ने बताया कि आरक्षक जिला कैडर का पद है, और न्यूनतम 10 साल उन्हें वहां रहना होगा। हालांकि उन्हें अतिरिक्त भत्ता भी मिलता है, इस वजह से कई पुलिसकर्मी वहां रहना चाहते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों के 305 पुलिसकर्मियों का जल्द ही तबादला किया जाएगा।

मामला उठाया। उन्होंने कहा कि एक ही जगह में पुलिसकर्मी दस-दस साल से पदस्थ हैं। उनका मैदानी इलाकों में तबादला नहीं हो पा रहा है। इस वजह से मानसिक अवसाद से ग्रसित हो रहे हैं, और आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। कांग्रेस सदस्य ने तबादले के नियमों की जानकारी चाही। इसके जवाब में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि एसओपी में साफ है कि उपनिरीक्षक केतबादले प्रथम नियुक्ति तीन वर्ष, अथवा 54 वर्ष में जो भी पहले हो की जा सकती है। इसी तरह निरीक्षक के तीन साल अथवा 54 वर्ष की आयु होने पर मैदानी इलाकों में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में लंबे समय से पदस्थ 694 पुलिस कर्मियों के तबादले के लिए आवेदन आए थे, इनमें से 305 पात्र पाए गए। इनका तबादला किया जाएगा। नक्सल इलाकों में लंबे समय से पदस्थ पुलिस कर्मियों को तबादले के लिए अब किसी सिफारिश की जरूरत नहीं होगी। उन्हें आनलाईन आवेदन देना होगा, और तबादला आदेश घर तक पहुंच जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे