Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: बीएसएफ ने सक्रिय इनामी महिला माओवादी को समाज के मुख्यधारा से जोड़ा*

*बीएसएफ ने सक्रिय इनामी महिला माओवादी को समाज के मुख्यधारा से जोड़ा*



दुर्गूकोंदल /कांकेर।बीएसएफ खुफिया विभाग के निरंतर कठिन प्रयास व कांकेर जिला पुलिस के साझा कोशिशों के बदौलत 03 सक्रिय माओवादी ने माओवादी संगठन को छोड़कर समाज के मुख्यधारा में शामिल हुए। दिनाँक 24 जुलाई 2024 को सीमा सुरक्षा बल और कांकेर जिला पुलिस द्वारा नक्सलियो के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान, छत्तीसगढ शासन की पुनर्वास नीति, नक्सलियो की खोखली विचारधारा, शोषण, अत्याचार, एवं हिंसा से तंग आकर तथा सीमा सुरक्षा बल के फील्ड जी टीम (इंटेलिजेंस ब्राच) के अथक अनुकूल प्रयासों एवं सहयोगात्मक प्रेरणा से प्रोत्साहित होकर प्रतिबंधित तीनों महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। श्री आनंद प्रताप सिंह (भापुसे) महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, फ्रंटियर हेडक्वाटर (स्पेशल ऑप्स) मिलाई तथा श्री अजय अग्रवाल उप-महानिरीक्षक, जी ब्रांच (इंटेलिजेंस ब्राच) सीमा सुरक्षा बल, फ्रंटियर हेडक्वाटर (स्पेशल ऑप्स), भिलाई, के दिशानिर्देश एवं श्री विपुल मोहन बाला, उप-महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, सेक्टर मुख्यालय दुर्ग, श्री राघवेद्र सिंह, समादेष्टा, 94 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, श्री सुरेश पाण्डे द्वितीय कमांड अधिकरी जी ब्रांच (इंटेलिजेंस ब्राच) सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर हेडक्वाटर (स्पेशल ऑप्स) भिलाई, श्री प्रशांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर, श्री रवि कुजूर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर एवं श्री अजीत सिंह बघेल, सहायक समादेष्टा, जी ब्रांच (इंटेलिजेंस ब्राच) सीमा सुरक्षा बल के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इस अवसर पर बी एस एफ और पुलिस के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

आत्मसमर्पित नक्सली तीन महिला नक्सलियो का ब्यौरा।

 मोती पोयाम उर्फ यमला पिता मंगलू पोयाम उम्र 25 वर्ष लगभग, ग्राम बरदेला, थाना-जांगला, जिला बीजापुर (छ.ग)। सीपीआई माओवादी संगठन अंतर्गत गढ़चिरोली डिवीजन के भामरागढ एरिया कमेटी के गट्टा एल.ओ. एस में एरिया कमेटी सदस्य (डिप्टी कमांडर) के रुप में कार्यरत थी जो नक्सली संगठन में 2015 से सक्रिय थी।

 संचिला मंडावी पिता सोम्बारू मंडावी उम्र 21 वर्ष लगभग ग्राम उसपर, थाना भैसमगढ, जिला - बीजापुर (छ.ग)। गढ़चिरोली डिवीजन अंतर्गत टेलर टीम सदस्य के रुप में कार्यरत थी जो नक्सली संगठन में 2020 से सक्रिय थी।. लखमी पददा पिता मंगलू पददा (काकनार एल ओ एस कमांडर), उम्र 20 वर्ष ग्राम- डोमांज, पोस्ट- कोहकामेटा, थाना-ओरछा, जिला- नारायणपुर (छ.ग)। जो नक्सली

संगठन में 2019 में पार्टी सदस्य के रूप में सक्रिय थी।

बीएसएफ, कांकेर जिले में अपनी तैनाती के पश्चात से ही निरंतर कठिन प्रयास और अपने मजबूत सूचना तंत्र के बल पर नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है जिसकी सभी क्षेत्रों में भरपूर प्रशंसा होती रही है।

बीएसएफ के आईजी श्री आनंद प्रताप सिंह (भापुसे), महानिरीक्षक ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए कार्यरत सभी कार्मिको को बधाई दिया।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे