Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: जिला स्तरीय खेलकूद बौद्धिक एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता 2024-25"

बालोद 

लोकेशन -कचांदूर 

तारीख 25/08/24


आज गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी ग्राम कचान्दुर में सरस्वती शिशु मंदिर पू.मा. विद्यालय कचान्दुर  द्वारा आयोजित "जिला स्तरीय खेलकूद बौद्धिक एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता 2024-25" के समापन समारोह में शामिल होकर विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया।*






*माननीय विधायक जी ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में जाकर वह बच्चा किसी प्रशिक्षक को अपना गुरू स्वीकार करता है, जो उसके अंदर अनुशासन और शिष्टाचार की भावना को भरते हैं।  शारीरिक और मानसिक मजबूती से उसके भीतर आत्म विश्वास आता है। वह देश और समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनता है।हमे उनसे जूझने के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर संस्कारी युवाओं की जरूरत होती है।*


*विधायक जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गांवों में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है ।कहा खेल जीवन का अभिन्न अंग है, खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने बच्चों को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।।*

इस अवसर पर  सोनादेवी देशलहरा  अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद,  तारिणी चंद्राकर  सदस्य जनपद पंचायत गुंडरदेही, संतोष चंद्राकर , खिलेंद्र साहू , तरुण पारकर ,,सागर साहू , रिजवान तिगाला, पूनम साहू ,अभिषेक यादव, केशव साहू,  हेमंत साहू  विष्णु साहू,जयपाल साहू,शेखर साहू  सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments