Ticker

6/recent/ticker-posts

Dirgkondal: ग्रामीणों ने श्रमदान कर जर्जर किचन सेड की मरम्मत की*

*ग्रामीणों ने श्रमदान कर जर्जर किचन सेड की मरम्मत की*




दुर्गूकोंदल।प्राथमिक शाला डांगरा में ग्रामीणों ने श्रमदान कर कीचन शेड का मरम्मत किया। शाला विकास प्रबंध समिति अध्यक्ष राजेंद्र नरेटी, उपाध्यक्ष जगदेव नरेटी, संरक्षक बृजलाल मरकाम, उपसरपंच बिसाहू मरकाम, ग्राम गायता अंकालसिंह नरेटी, ग्राम पटेल श्रीराम नरेटी, अघनसिंह नरेटी, विष्णु नेताम, चमेली सलाम, सुरजाबाई ने बताया कि प्राथमिक शाला डांगरा की कीचन शेड की छप्पर जर्जर हो गई थी, जिसे ग्रामीणों की बैठक लेकर श्रमदान कर मरम्मत करने का निर्णय लिया। और खुद लकड़ी, बांस लाकर मरम्मत कार्य किया। अब आसानी से कीचन शेड के नीचे रसोईया भोजन बना सकेंगे। इन्होंने बताया कि हमारे गांव में एकता है, छोटी छोटी समस्याओं के लिए शासन प्रशासन की बजट का इंतजार नहीं करते हैं। हम सब  श्रमदान और अंशदान से समस्याओं का निराकरण करते हैं, इसी तरह शिक्षकों ने जानकारी दिया था, कीचन शेड जर्जर हो गई है। हमने श्रमदान से मरम्मत कर समस्या का त्वरित हल किया। इसके अलावा झाड़ियां और पेड़ों की सफाई भी ग्रामीणों ने किया। प्रधान पाठक कमला नरेटी और संकुल समन्वयक ने ग्रामीणों की कार्य की सराहना कर आभार जताया है।

Post a Comment

0 Comments