Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: पाऊरखेड़ा में नेटवर्क की लचर व्यवस्था से ग्रामीण परेशान*

*पाऊरखेड़ा में  नेटवर्क की लचर व्यवस्था से ग्रामीण परेशान*



 दुर्गूकोंदल। विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत पाऊरखेडा में जिओ टावर आए दिन बंद रहता है ग्रामीण रामजी राम पुडो संजय टांडिया पनकू राम ध्रुव सुकालूराम रतन कोमरा लक्ष्मण टाडिया ईश्वर ध्रुव राजेश कोमरा चैतराम कोमरा अगनू यादव गोवर्धन यादव ने बताया है   कि पाऊरखेड़ा से सनतराई 2 किलोमीटर और कोदापाखा 3 किलोमीटर की दूरी पर जिओ का टावर स्थापित किया गया है फिर भी हमारे ग्राम पाऊरखेड़ा में नेटवर्क नहीं मिलने से बहुत परेशानी हो रही है वहीं वर्तमान में सारे काम डिजिटल इंडिया के तहत व्हाट्सएप, नेट बैंकिंग, फेसबुक, ऑनलाइन, इंस्टाग्राम, ट्विटर, तमाम चीज मोबाइल से हो रही है जिसे काफी परेशान है  ग्रामीण आजकल सारे बैंकिंग शिक्षा नेट बैंकिंग व्हाट्सएप एवं अन्य कार्य मोबाइल के माध्यम से हो रही है जिससे लोगों को काफी परेशानी जा रही है ग्रामवासी नेटवर्क सुधार करने की मांग है ।

Post a Comment

0 Comments