सीएम से मुलाकात करके बताई अपनी समस्या- कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता
छत्तीसगढ़ पशुधन विकास विभाग मे कार्य आधारित पर कार्य करने वाले छग प्रशिक्षित गौ सेवक कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता और मैत्री संघ ने छग गौसेवा आयोग के संरक्षक संत श्री बालक दास जी महाराज जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से सौजन्य मुलाकात किया गया इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधि ने मुलाकात किया और मांगपत्र और पुष्प भेंट किया गया । जिला रायपुर से चंद्रशेखर सिंह राजपूत जी और जिला मुंगेली से श्री पुष्पकांत शर्मा जी ने संयुक्त रूप से बताया कि आज पशुधन विकास विभाग का कार्य करते हुए 25 वर्ष हो गए हैं पर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। हम लोग विभाग का सभी प्रकार का कार्य करते आ रहे है जिनका मानदेय मिलने में ही कई साल लग जाता है जिससे परिवार का पालन पोषण में दिक्कत आ रहा है आज कई साथी लंबे समय सेवा देने के बाद निराश होकर अन्यत्र कार्य करने को मजबूर हो रहे है आज गौमाता की सेवा देने वाले कई मित्र घायल होना मृत होना साथ ही बीमा नही होने के कारण किसी भी प्रकार का सहयोग नही मिलता है । संघ ने मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया कि हमारी कार्य आधारित से मिलने वाली राशि को तत्काल बंद करके एक सम्मान जनक एक निश्चित मासिक मानदेय दिया जाय। 2005 में तत्कालीन पशुपाल मंत्री श्री ननकी राज जी कंवर के द्वारा 1250 राशि की मासिक मानदेय की घोषणा की गई थी जो अमल पर अमल नहीं हुआ । भाजपा के शासन कार्यकाल में जब दूसरी बार मुख्यमंत्री बने डॉक्टर रमन सिंह जी से मुलाकात किए थे फिर उसके बाद से अभी पिछला शासन में रहे कांग्रेस सरकार से मुलाकात ही का मौका ही नहीं मिला नहीं हमारी समस्याओं का समाधान किया पर आज वर्तमान मुख्यमंत्री से मिलकर के हमें बहुत ही प्रसन्नता हुई और हमने हमारी जो मांग पत्र है उसे सोपा गया जिन पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आप लोगों की जो समस्याएं हैं उन पर में विचार करूंगा क्योंकि आप लोग जो गांव गांव में जाकर गोमाता की सेवा कर रहे है वो सराहनीय है। में पूरी तरह से विचार करूंगा और समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। इस मुलाकात में अन्य जिलों से आए जिला जांजगीर से प्रेमलाल दिनकर शक्ति से विष्णु दास वैष्णव सम्मेलाल कश्यप प्रकाश नेताम बालोद से विनोद देवांगन मनीष कुमार साहू किशोर साहू राजनांदगांव से डोंगेंद्र झंगेल धर्मेश साहू पूनम चंद वर्मा रायगढ़ से युवराज चौधरी गौरी शंकर महासमुंद से रामकृष्ण सिन्हा डोमन यादव पुण्यकेतन साय भागीरथी भोई राजू राम क्षत्री झम्मन साहू भरत यादव धनुर्जय कोरबा से मनोज भारद्वाज रायपुर से भूषण देवांगन बेमेतरा से योगेश सिन्हा मुंगेली से धनलाल मिरि सूरजपुर से विष्णु यादव इत्यादि जिलों से आए हुए थे । आभार व्यक्त करते हुए प्रेमलाल दिनकर जी ने कहा कि आज हमारी संघ के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो समय दिए उनके लिए और संत श्री बालक दास जी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया ।
छत्तीसगढ़ विजन टीवी
डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट
0 Comments