Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: अपनी संतान की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा कमरछठ का व्रत

अपनी संतान की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा कमरछठ का व्रत 




दुर्गूकोंदल ।रिसेवाडा /नरहरपुर/ विकास खण्ड नरहरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रिसेवाडा मैं अपनी संतान की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा व्रत और कमरछठ माता की विधि विधान से पूजा अर्चना की ग्राम रिसेवाडा  के मातशक्तियों ने एकत्रित होकर कमर कमरछठ पर धूमधाम से मनाया   पूजा के लिए माताओं  एकत्रित होकर कमर छठ मनाया पूजा के लिए कुंड बनाया जाता है जिसे सागरी कहा जाता है इसे बेल खमार व काशी की झाड़ियां से सजाया जाता है चौक बनाया जाता है पूजन में भैंस के दूध दही वह घी भैंस के गोबर का प्रयोग किया जाता है दीपक की बाबी की मिट्टी से नव नाग नागिन गाय बछड़ा शेर मामा भांजा मटका गौरी गणेश बनाकर विधिवत पूजा की जाती है इस दौरान टिकेश्वरी पटेल मोहिनी यादव के द्वारा 6 प्रकार की कथा सुनाई गई पूजा में 6 प्रकार की अनाज जौ खमार मक्का महुआ लाइ  चना चढ़ाया जाता है इस अवसर पर माताएं अपने संतान की सुख समृद्धि और दीर्घायु की कामना के लिए एकत्रित हुई पंडित जी के द्वारा कमर छठ की पूजा कराई गई जिसमें माताएं व्रत रखकर अपने संतान के लिए प्रार्थना की यहां पर्व छत्तीसगढ़ में कमर छठ के नाम से जाना जाता है और हलषठी  के रूप में मनाया जाता है पूजा के बाद सभी माताओं ने व्रत तोड़ और  प्रसाद बांटकर पव को मनाया इस अवसर पर माताएं ने कहा कि कमर छठ पर्व का यह आयोजन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे हम अपने संतान के लिए आशीर्वाद और सुख समृद्धि की कामना करते इस तरह से क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से कमर छठ पर्व  मनाया गया इस अवसर पर विवाहित महिलाएं एवं अन्य महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments