Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दुर्गूकोंदल सहित पूरे अंचल में भगवान श्री कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

दुर्गूकोंदल सहित पूरे अंचल में भगवान श्री कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा



 दुर्गुकोंदल:सोमवार, 26 अगस्त को देशभर में भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिवस मनाया जा रहा है।दुर्गुकोंदल अंचल में भी प्रगति लेडिस ग्रुप ,शिवमंदिर समिति व बाज़ार पारा में यादव समाज कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर काफी उत्साहित है ।प्रगति लेडिस ग्रुप लगातार राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता आयोजित करते आ रहे है।इस वर्ष भी उनके अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी तैयारी में लगे है। इस वर्ष जन्माष्टमी बेहद खास माना जा रहा है। इस पावन अवसर पर लाखों कृष्ण भक्त मंदिर में ठाकुर जी के बाल रूप के दर्शन करने पहुंचते हैं। खासकर मथुरा और वृंदावन में जन्माष्टमी की धूम रहती है। मान्यता है कि यहीं पर भगवान कान्हा ने जन्म लिया था। जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का प्रतीक है, जो अधर्म पर धर्म की विजय और प्रेम, भक्ति, और ज्ञान का संदेश देता है।ज्योतिषियों के मुताबिक, कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त, सोमवार को मनाई जाएगी। वहीं, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव 27 अगस्त को मनाया जाएगा। इस साल भगवान श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जो कि बहुत ही खास माना जा रहा है।इस प्रकार अर्धरात्रि में अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र एवं साथ ही सोमवार का दिन मिल जाने से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का योग का उत्तम अवसर प्राप्त हो रहा है। अतः इसी दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी मना लिया जाना पुण्य फलकारी होगा। अष्टमी एवं रोहिणी नक्षत्र का संयोग 27 अगस्त मंगलवार को प्राप्त हो रहा है। अतः कुछ विशिष्ट वैष्णव जन 27 अगस्त मंगलवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाएंगे।

Post a Comment

0 Comments