*गुणवत्ताहीन साड़ी को लेने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने किया इंकार*
दुर्गूकोंदल।महिला बाल विकास विभाग रायपुर से घटिया साड़ी की सप्लाई हुई है। जिसका पिछले दो दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के द्वारा विरोध हो रही है। दूसरे दिन 397आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर साड़ी उठाने से इंकार दिया। साड़ी की गुणवत्ता इतनी घटिया है, आर-पार दो तीन परत मोड़ने पर भी आर-पार नजर दिखाई देती है। पर कमीशन की आड़ में घटिया साड़ी की सप्लाई परियोजना कार्यालयों में भेजी गई है। और इसे उठाने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को थोपा जा रहा है। विकासखंड दुर्गूकोंदल में 512आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका हैं, पहले दिन 115आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने ड्रेस का विरोध किया। दूसरे दिन दूसरा संघ की 397आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने आवेदन सौंपकर साड़ी उठाने से विरोध किया है। संघ की अध्यक्ष रीता वस्राकार, सचिव दुर्गा मंडावी ने बताया कि पहले साड़ी लेने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की खाते में राशि आती थी, जिसे सप्लायर को परियोजना अधिकारी के माध्यम से भुगतान करते थे। इस समय रायपुर साड़ी की सप्लाई आई है। ये घटिया है। पहनने के लायक नहीं है, जिसे हमें उठाने के लिए जबरन थोपा जा रहा है। कमीशन की आड़ में प्रदेश से घटिया साड़ी भेजी गई है। हम घटिया साड़ी का उठाव नहीं करेंगे। इसलिए हमने परियोजना अधिकारी दुर्गूकोंदल को ज्ञापन सौंपा है। हमारी मांग है, दूसरा अच्छी साड़ी भेजी जाये। और घटिया साड़ी को वापस किया जाये। सरकार कार्यकर्ता और सहायिकाओं को ड्रेस प्रदान करती है। सरकार की बजट की राशि विभाग के माध्यम से खपत होती है। पर यह साड़ी खरीदी की नाम पर कमीशन की भेंट चढ़ जाती है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिंग आचला ने कहा कि भाजपा सरकार में कमीशन खोरी, भ्रष्टाचार बढ़ गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को घटिया साड़ी सप्लाई कर भाजपा सरकार ने कमीशन खोरी किया है।
0 Comments