नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कौशल प्रसाद नेत्री द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच व ग्रामीण से की मारपीट एफआईआर दर्ज
कोरबा पाली शशि मोहन
पाली थाना के अंतर्गत ग्राम पोलमी में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य के द्वारा नए निर्वाचित सरपंच व ग्रामीण से की मारपीट यहां यह बताना लाजिमी है कि अभी हाल ही में संपन्न हुई त्री स्तरी पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कौशल नेती के पक्ष में सरपंच उम्मीदवार के हार जाने के कारण चुनावी बदला लेने की वजह से कौशल द्वारा ग्रामीणों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली जिसकी विरोध में 50 से 60 ग्रामीणों के साथ नवनिर्वाचित सरपंच पाली थाना रिपोर्ट लिखवाने पहुंच कर पाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई
राजकुमार जगत जो कि निर्वाचित सरपंच है के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि 7/3/25 को मैं पाली में था तब हमारे ग्राम पंचायत के मोहल्ला करीचपर निवासी कौशल सिंह नेटी जो कि निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य के द्वारा मुझे अपने किराए के कार्य में बैठ कर दमिया ले गया और उप सरपंच चुनाव के संबंध में निर्विरोध चुनाव करवा दो और अपने आदमी उपसरपंच बना दो तब मैं बोला कि मेरा क्या अधिकार है जो कि मैं उपसरपंच को निर्विरोध बना दूं मेरे संग गांव का व्यक्ति राजकुमार यादव भी था तब मैं अपने घरसे गाड़ी मंगवा कर घर के लिए निकला फ राजकुमार यादव किसी के गाड़ी में बैठा तब कौशल नेटी द्वारा ग्राम केरा झरिया गोटन के पास लाकर राजकुमार यादव को डंडा से मारपीट किया और बोला गया कि तुम मेरे गाड़ी में क्यों बैठे हो इस संबंध में राजकुमार यादव के द्वारा फोन करके बताया गया कि आपके साथ से राजकुमार यादव को कौशल नेटी उसके साथियों के साथ मारपीट कर रहे तो मैं गांव के ही व्यक्ति यादव कीर्ति एक्का नरेंद्र सिंह जगत भुवनेश्वर जगत शमी यादव अमित यादव के साथ लेने जा रहा था तब उसके साथियों के द्वारा एक साथ तीन गाड़ियां से आए और उसमें 10 से 12 लोग सवार थे उनके द्वारा डंडा से मारपीट करने लगे और गंदे गंदे गाली देने लगे जो जो कुछ करना है कर लेना ज्यादा करोगे तो तुम लोगों को जान सहित खत्म कर देंगे यह कह कर धमकी दिया गया है उक्त घटना रात्रि के समय का है जिस संबंध में मुझे पीड़ित व्यक्तियों द्वारा बताया गया है
0 Comments